PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी का अलग अंदाज दिखा। बनारसियों से अपना नाता जोड़ा। विपक्ष पर ताबड़तोड़ वार भी किए।
वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सावन के महीने की शुरुआत हो, बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद हो और बनारस के लोगों का साथ हो फिर तो जीवन बिल्कुल धन्य हो जाता है। मैं जानता हूं कि आज कल काशी में आप लोग बहुत व्यस्त हैं। काशी में रौनक बहुत ज्यादा हो रही है। देश दुनिया से हर रोज हजारों शिवभक्त बाबा को जल चढ़ाने पहुंच रहे हैं। इस बार सावन की अवधि भी अधिक है। इस बार श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड संख्या में आना तय है। इसके साथ एक और रिकॉर्ड बनना तय है।
प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में बोलते हुए कहा, अब जे भी बनारस आई, ऊ खुश होके ही जाई। आज पूरी दुनिया में आपकी और काशी की वाहवाही हो रही है। मुझे पता है कि काशी के लोग सब संभाल लेंगे। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों से लोगों की शिकायत थी कि वे योजनाएं कमरों में बैठकर बनाती थी।
जमीन पर उन योजनाओं का क्या असर हो रहा है, तब की सरकारों को पता नहीं चलता था। अब तक जिन्होंने भ्रष्ट और नाकाम सरकारें चलाई, वे लाभार्थियों का नाम सुनकर तिलमिला जाते हैं। आजादी के इतने साल बाद लोकतंत्र का सही लाभ, सही मायनों में, सही लोगों तक पहुंच रहा है।
काशी के लोग मुझे सिखा देते हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे अब चिंता नहीं होती कि इतने सारे लोग आएंगे तो बनारस में सब कैसे मैनेज होगा। काशी के लोग मुझे सिखा देते हैं, मैं उनको कुछ सिखा नहीं सिखता। जी-20 में दुनियाभर के लोगों का इतना अच्छा आदर और स्वागत काशीवालों ने किया कि आज पूरी दुनिया में काशी की वाहवाही हो रही है। काशी के लोग सब संभाल लेते हैं। आप लोगों ने विश्वनाथ धाम और पूरे परिसर को इतना भव्य बना दिया है कि जो यहां आ रहा है गदगद होकर जा रहा है। ये बाबा की इच्छा ही थी और हम उसे पूरा करने का निमित्त बन पाए।
वाराणसी की कनेक्टिविटी पर अभूतपूर्व कार्य
प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। रोजगार के नये अवसर बना रहे हैं। पिछले साल 7 करोड़ से अधिक पर्यटक काशी आए। पर्यटक 12 गुना बढ़े तो इसका सीधा लाभ रिक्शा वालों, ढाबा होटल संचालकों, दुकानदारों, पान वाले, साड़ी कारोबारी, नाव चलाने वाले साथियों को हुआ। गंगा आरती के वक्त नाव पर कितनी भीड़ होती है, ये देखकर मैं भी हैरत में पड़ जाता हूं। बाबा के आशीर्वाद से काशी की विकास यात्रा ऐसे ही चलनी चाहिए।
काशी से मजबूत हुई विकास और विरासत की परंपरा: योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास और विरासत की परंपरा को काशी से मजबूती मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में काशी ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। इसे देश व दुनिया के लोग देख भी रहे हैं। प्रधानमंत्री ने भारत को दुनिया में नई पहचान दिलाने का काम किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की देर शाम वाजिदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के ह्दय में काशी व काशी के लोग बसते हैं। वह हमेशा मेरी काशी से संबोधन की शुरुआत करते हैं। व्यस्तता के बाद भी अपनी काशी में आते हैं। प्रधानमंत्री जब भी आते हैं, विकास की सौगात लेकर आते हैं। इस बार सावन में 12 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं। अपनी काशी में आए प्रधानमंत्री का काशीवासियों व यूपी की जनता के तरफ से अभिनंदन है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ वर्षों के सफल कार्यकाल के बाद अपने संसदीय क्षेत्र काशी आए हैं। उन्होंने देश की 140 करोड़ जनता का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया। देश की आंतरिक व बाहरी सुरक्षा को मजबूत बनाने का काम किया। अब कोई भी देश भारत की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता। भारत के प्रति दुनिया की धारणा बदली है। नया भारत अपनी बात दमदारी से रखता है। भारत जी-20 देशों के समूह की अध्यक्षता कर रहा है। इसकी साक्षी काशी बनी है। जी-20 देशों से आए प्रतिनिधियों ने काशी की खूबसूरती को निहारा है। धार्मिक, सांस्कृतिक विरासत को देखकर अचंभित हुए हैं।