घर छोड़कर चले जाओ, वरना गला रेतकर हत्या कर दूंगा। इस धमकी भरे पत्र के साथ पांच मीटर सफेद कपड़ा (कफन) सिरफिरे युवक ने प्रॉपर्टी डीलर नितिन यादव के घर में 26 जुलाई को फेंका था। युवक हेलमेट पहले सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है। उसके हाथ में चाकू भी था। पीड़ित ने पुलिस चौकी पर शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। दो दिन पहले एसीपी कैंट से गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।
आशियाना के कासिमपुर पकरी निवासी नितिन यादव के मुताबिक, 27 जुलाई की सुबह दरवाजे पर धमकी भरा पत्र व एक पैकेट मिला। पैकेट में पांच मीटर सफेद कपड़ा (कफन) था। पत्र में लिखा था कि पहले भी समझा चुका हूं, लेकिन तुम्हें समझ नहीं आ रहा है। घर छोड़कर कहीं चले जाओ नहीं तो गला रेतकर हत्या कर दूंगा। यह कपड़ा अपनी पत्नी को दे देना, काम आएगा।
पत्र मिलने के बाद परिवार सहमा
नितिन के मुताबिक, परिवार सहमा हुआ है। स्थानीय पुलिस चौकी व थाने पर शिकायत की लेकिन सहयोग नहीं मिला। परेशान होकर सोमवार को एसीपी कैंट अभिनव कुमार से मिला। आदेश होने के करीब पांच दिन बाद आशियाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का दावा है आरोपी युवक की पहचान कराई जा रही है। हालांकि, प्रॉपर्टी डीलर के मुताबिक, पुलिस शांत बैठ गई है, जबकि वारदात वाली रात का फुटेज भी उपलब्ध कराया है।
हाथ में चाकू व हेलमेट लगाए दिखा युवक
सीसीटीवी कैमरे में नितिन के घर से कुछ दूरी पर संदिग्ध युवक के आने की तस्वीर साफ मिली है। तस्वीर रात करीब 12 बजे की है। फुटेज में युवक टी-शर्ट, पैंट व स्लीपर पहने हैं। चेहरा छिपाने के लिए हेलमेट का इस्तेमाल किया है। हाथ में चाकू और एक पैकेट लिए नितिन के घर की तरफ जाता दिख रहा है।
Read Also: festival shopping : ऑनलाइन खरीदारी में न करें जल्दबाजी, नहीं तो सकता है भारी नुकसान