Kanpur Crime: कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने बहू पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर सीपी(CP) ने मदद की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारी ने इंस्पेक्टर कल्याणपुर को जांच के आदेश दिए हैं।
कानपुर में एक वृद्धा ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में बहू पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा बचाने की गुहार लगाई है। स्टाफ ऑफिसर ने मामले में कल्याणपुर थाने को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गूबा गार्डन कल्याणपुर निवासी रेखा कश्यप ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे की शादी फर्रुखाबाद निवासी युवती से 4 दिसंबर 2022 को की थी।
इसे भी पढ़ें – 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बढ़ी खुशखबरी, डीए और फिटमेंट फैक्टर पर अचानक आया लेटेस्ट अपडेट, यहाँ चेक करें
शादी के कुछ दिनों बाद ही बहू का स्वभाव बदल गया। छोटी छोटी बातों पर झगड़ा करती है। पूरे दिन फोन पर बात करती रहती है। रेखा ने बताया कि जब उसका बेटा बहू को समझाने का प्रयास करता तो वह धमकी देती है कि शादी में जितना पैसा लगाया है उससे दोगुना वसूल लूंगी। वह घर अपने नाम करने का दबाव बना रही है।
भाई को बुलाकर पूरे परिवार को पिटवाया
रेखा ने बताया कि पांच जून की रात दस बजे बहू अचानक चीखने चिल्लाने लगी और अपने भाई को फोन करके बुला लिया। उसका भाई दो लोगों के साथ आया और पूरे परिवार को पीट दिया। साड़ी का फंदा बनाकर रेखा और उनके बेटे के गले में डालकर जान से मारने का प्रयास किया।
मामला संज्ञान में आया है। कल्याणपुर पुलिस को मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। -अशोक सिंह, स्टॉफ आफिसर, पुलिस कमिश्नर कार्यालय
इसे भी पढ़ें – यूपी में इन नर्सिंग कॉलेजों को लगेगा तगड़ा झटका नियम विरुद्ध दाखिला लेने वाले नर्सिंग कॉलेजों की खैर नहीं