मेरठ। सदर बाजार स्थित मदरसा इमदादुल इस्लाम में स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति से ओतप्रोत तरानों, कार्यक्रमों के साथ मनाया। अध्यक्षता ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य मौलाना अताउर रहमान क़ासमी ने की। मुख्य वक्ता पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला रहे। कार्यक्रम के सरपरस्त मदरसा प्रधानाचार्या मौलाना मशहूदुर्रहमान शाहीन जमाली चतुर्वेदी रहे।
संचालन मौलाना कारी अमीनुद्दीन ने किया। विशिष्ट अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली रहे। कार्यक्रम में शाकिर हसन अल्वी, मौलाना जावेद शम्स, मौलाना अमीनुद्दीन, मौलाना रियासत अली, मौलाना अब्दुल जब्बार, मौलाना अब्दुस समद, शेख मुकर्रम, मौलाना शाहनवाज जमाली, मौलाना शाहिद जमाली, मौलाना तय्यब, मौलवी इम्तियाज, राजीव गुप्ता, दीपक, संदीप, अर्श अंसारी, शुभम, विजय रहे। वहीं, हापुड़ रोड स्थित मदरसा जामिया मदनिया में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एडीएम सिटी बृजेश सिंह, सीओ सिटी आशुतोष कुमार एवं क़ारी शफीकुर्रहमान क़ासमी ने ध्वजारोहण किया।
संचालन डॉ. जर्रार रिज़वी ने किया। कारी अफ्फान कासमी और काजी हस्सान कासमी ने अतिथियों का शुक्रिया अदा किया। इक़बाल सैफी, मुफ्ती अख़लाक़ नदवी, मौलाना अख़लाक़ नदवी, सैय्यद तंजीम नदवी, कारी उमर फारूक, हाजी अब्दुल जब्बार सैफी, फहीम सैफी, शाकिर सैफी, मौलाना अली रज़ा, मुफ्ती अकील रहे।
Read Also: