Friday, November 22, 2024
Homeलाइफस्टाइलHair Care New Tips : काले, लंबे और घने बालों का सपना...

Hair Care New Tips : काले, लंबे और घने बालों का सपना महीने के अंदर करें पूरा, यहाँ देखें पूरा डिटेल्स

Hair Care Tips: बालों की सुंदरता के बिना कई बार फेस की ब्यूटी बेअसर नजर आती है, इसलिए बेहत है कि हम हेयर केयर पर खास ध्यान दें और अपनी डेली डाइट में कुछ सुपरफूड्स को शामिल करें जिससे बालों को भरपूर पोषण मिले.

Food For Healthy Hair: हम में शायद ही कोई ऐसा होगा जो ये नहीं चाहता कि उसके सिर पर काले, लंबे और घने बाल मौजूद रहें, लेकिन मौजूदा दौर की बदलती लाइफस्टाइल और अनहेल्दी फूड(lifestyle and unhealthy food) हैबिट्स की वजह से बालों की सेहत पर काफी बुरा असर पड़ रहा है, साथ ही धूल और प्रदूषण की वजह से भी बाल खराब होते हैं.

इसे भी पढ़ें – World Cup 2023: टीम इंडिया के लिए ODI वर्ल्ड कप में नंबर-4 का झंझट हुई खत्म, खूंखार खिलाड़ी टीम में हुआ शामिल

लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि अगर आप कुछ खास तरह की चीजें खाएंगे तो बालों को भरपूर पोषण मिलेगा और ये चमकदार और स्ट्रॉन्ग बन जाएंगे.

बालों की सेहत के लिए क्या खाएं?

अलसी के बीजों को हमेशा से सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता रहा है, इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर, प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स और खई तरह के मैक्रोन्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, अगर आप चाहते के कि आपके बाल काले लंबे और घने हो जाएं तो रोजाना के भोजन में इन सीड्स को जरूर शामिल करें. आमतौर पर इसे भूनकर या पाउडर के तौर पर खाया जाता है.

2. करी पत्ते (Curry Leaves)

करी पत्ते का इस्तेमाल साउथ इंडियन डिशेज में काफी ज्यादा किया जाता है, क्योंकि इससे भोजन का टेस्ट काफी बढ़ जाता है, लेकिन शायद आप ये बात नहीं जानते हैं होंगे कि इसे बालों का काला और मजबूत बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट और प्रोटीन होते हैं जो फ्री रेडिकल्स के खतरे को कम कर देते हैं. आप यूं तो दाल, सब्जी और सांभर में इसके पत्तों को मिलाकर जरूर खाते होंगे, लेकिन चाहें तो इसके पत्तों का जूस भी पी सकते हैं.

3. आंवला (Indian Gooseberry)

आंवला को यूं ही सुपरफूड नहीं कहा जाता है, इसमें इतने पोषक तत्व पाए जाते हैं कि आप गिनते गिनते थक जाएंगे. आंवाले में मौजूद विटामिन सी बालों को तेजी से बढ़ने में सहायता करते हैं, साथ ही इससे कोलेजन भी बढ़ जाता है जो हेयर ग्रोथ में मददगार हैं. इसलिए आंवले को डेली डाइट में जरूर शामिल करें. आप चाहें तो जूस के तौर पर इसका सेवन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – Weight Loss With Exercise : बिना एक्सरसाइज करे चर्बी को करें छु मंतर पतला होने का फॉर्मूला

[ Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.]

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ upbreakingnewshindi@gmail.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments