UP Board Results 2025: यूपी बोर्ड के रिजल्ट में सीतापुर जिले का जलवा दिखा। यहां 10वीं और 12वीं के टॉपटेन लिस्ट में 9 यहीं से हैं। इस जिले से 10वीं में 7 और 12वीं में 2 छात्र टॉप टेन लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आ गया है। रिजल्ट में सीतापुर जिले का जलवा दिखा। यहां 10वीं और 12वीं के टॉपटेन लिस्ट में 9 यहीं से शामिल हैं। दसवीं के परिणाम में सीतापुर जिले के सात छात्राओं ने प्रदेश के टॉप टेन लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। वहीं, 12वीं की बात करें तो प्रदेश के टॉप टेन लिस्ट में जिले के दो छात्र-छात्राएं अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं।
दसवीं के परिणाम में प्रदेश टॉप 10 की लिस्ट में बाबूराम सावित्री देवी इंटर कॉलेज शेखपुरा बिलारी के अर्पित वर्मा ने 97.50 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया है, इनका जिले में पहला स्थान है। चौथे स्थान पर सरदार सिंह कान्वेंट इंटर कॉलेज महमूदाबाद के आंचल वर्मा ने 97.33 प्रतिशत, छठे स्थान पर सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के आयुषी यादव ने 97 प्रतिशत अंक पाए हैं। वहीं, सातवें स्थान पर 96.83 प्रतिशत अंकों के साथ जिले के चार छात्र छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है, जिसमें सीता बाल विद्या मंदिर की गुंजन सिंह, सेठ राम गुलाम पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज महमूदाबाद की श्रुति मिश्रा, सरदार सिंह कान्वेंट इंटर कॉलेज महमूदाबाद के सिद्धेश सिंह और बाबूराम सावित्री देवी इंटर कॉलेज के शिवम यादव हैं। इनके अलावा 12वीं की प्रदेश टॉप 10 सूची में 95 प्रतिशत अंकों के साथ सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के मृदुल और युगृत्ना वर्मा 10वें स्थान पर हैं।
वहीं सुल्तानपुर जिले के कादीपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर झारखंड के छात्र आदर्श यादव प्रदेश में दूसरे स्थान पर और जिले में टॉप किए है। आदर्श को इंटरमीडिएट की परीक्षा में 500 में 484 अंक यानी 96.80 % अंक प्राप्त हुए हैं।
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की परीक्षा में जालौन के यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 30 छात्र छात्राओं ने शीर्ष 10 में स्थान बनाया है जिसमें प्रयागराज के बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलई का पूरा की महक जायसवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया है। जायसवाल ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।