HDFC Bank ने Senior Citizen को बड़ी खुशखबरी दी है. HDFC Bank ने एफडी योजना में निवेश की आखिरी तारीख बढ़ाकर 7 जुलाई 2023 कर दी है. जिससे Senior Citizen अब स्पेशल Senior Citizen केयर एफडी स्कीम के जरिए का 7 जुलाई तक ज्यादा ब्याज का फायदा ले सकेंगे.
HDFC Bank की इस स्पेशल एफडी योजना के तहत Senior Citizen निवेशकों को अतिरिक्त 0.25 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है. प्रीमियम एफडी खातों पर Senior Citizen को भुगतान किए गए मौजूदा 0.50 प्रीमियम के अतिरिक्त है. Senior Citizen केयर एफडी प्लान में निवेशकों को नियमित ग्राहकों की तुलना में कुल मिलाकर 0.75% अधिक ब्याज मिलता है.
Senior Care FD Interest Rate
5 वर्ष 1 दिन से 10 वर्ष के बीच की अवधि के लिए Senior Citizen केयर एफडी पर Senior Citizen के लिए ब्याज दर 7.75% है. जिसका फायदा 7 जुलाई 2023 तक उठाया जा सकता है. इसके बाद नए निवेशक इस स्कीम का फायदा नहीं ले पाएंगे. HDFC bank 7 दिनों से 10 साल तक के कार्यकाल पर 3.5% से 7.75% के बीच ब्याज दे रहा है.
Senior Citizen को FD पर मिलने वाला ब्याज
- 7 – 14 दिन की एफडी पर 3.50% ब्याज दर मिलेगी.
- 15 – 29 दिन की एफडी पर 3.50% ब्याज मिलेगा.
- 30 – 45 दिन की एफडी पर 4.00% इंटरेस्ट रेट मिलेगा.
- 46 – 60 दिन की एफडी पर 5.00% ब्याज मिलेगा.
- 61 – 89 दिन की एफडी पर 5.00% ब्याज मिलेगा.
- 5 साल 1 दिन से 10 साल की एफडी पर 7.75% ब्याज मिलेगा.
बता दें कि एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपनी सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल एफडी योजनाओं की तिथियां बढ़ा दी हैं. इस स्काम का फायदा केवल भारत के लोगों को मिलेगा.