यूपी में आवारा पशुओं के हमले से अक्सर लोग चोटिल हो जाते हैं। कइयों की पशुओं के हमले के चलते जान भी जा चुकी है। आवारा पशुओं को लेकर जगह-जगह विरोध भी हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी इन पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है। यूपी की राजधानी लखनऊ में अब एक गाय के हमले की सीसीटीवीफुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सीसीटीवी फुटेज में एक गाय राह चलती लड़क पर हमला कर देती है।
लड़की पर हमला देखकर उसे बचाने के लिए कई लोग आते हैं तो गाय उन्हें भी नहीं छोड़ती। सबको सड़क पर ही उठा-उठा कर पटक देती है। गाय के हमले पर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है। अखिलेश यादव ने गाय के हमले का सीसीटीवी फुटेज पोस्ट कर यूपी सरकार को घेरा है।
लखनऊ के रकाबगंज क्षेत्र के खजुआ चौकी का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रहा है। वायरल सीसीटीवी में एक छुट्टा गाय सड़क पर आते-जाते लोगों पर हमला कर रहही है। गाय सबसे पहले एक लड़की को निशाना बनाती है। लड़की पर गाय का हमला देखकर अन्य लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन गाय ने उन्हें भी नहीं छोड़ा।
एक के बाद एक करीब 12 लोगों को गाय ने उठा-उठाकर सड़क पर पटक दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक गाय लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर अपना निशाना बना रही है। गाय ने कई लोगों को सींग मारकर घायल कर दिया और अपने पैरों से कुचलने का भी प्रयास किया। सड़क पर आक्रामक हुई गाय को देखकर लोग अपनी जान बचाते नजर आए।
गाय के साथ था सांड़
सोशल मीडिया पर वायरल हुई सीसीटीवी फुटेज में गाय के साथ एक सांड़ भी नजर आ रहा है। हालांकि सांड़ ने किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। केवल गाय ही हिंसक नजर आ रही है। जो भी सड़क पर नजर आ रहा है ये काले रंग की गाय उन पर हमला क दे रही है। गाय के हमले को देखकर लोग इधर-उधर भागने का प्रयास करते भी नजर आए। लोगों ने गाय के हमले की तुरंत सूचना नगर निगम को दी। कुछ देर बाद नगर निगम की टीम ट्रक लेकर गाय को पकड़ने के लिए पहुंची। टीम ने गाय पर किसी तरह काबू पाया। गाय को पकड़कर उसे शहर से दूर गौ आश्रय कान्हा उपन में भेज दिया गया।
आवारा पशुओं को लेकर अखिलेश यादव ने फिर उठाया सवाल, यूपी सरकार को घेरा
यूपी में आवारा पशुओं के हमले को लेकर बीच-बीच में सियासत होती रहती है। अखिलेश यादव इसको लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालकर यूपी सरकार को घेरते भी रहते हैं। लखनऊ में हुए गाय के हमले पर भी सपा प्रमुख नहीं चूके। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर योगी सरकार को घेरते हुए लिखा, छुट्टा पशुओं की समस्या से लड़ने के लिए जो आईएएस तैनात किए गए थे, उनके संदर्भ के लिए यूपी की राजधानी का ये वीडियो।कोई है?
Read Also: