केंद्रीय क्षेत्र की प्रोजेक्ट के तहत वित्त पोषित प्रस्तावों/परियोजनाओं की निगरानी और मूल्यांकन के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार जो भी कोयला मंत्रालय भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च है.
कोयला मंत्रालय भर्ती प्रक्रिया के तहत इन पदों पर बहाली की जानी है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे दिए गए इन तमाम खास बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को 01 वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा. इसके बाद उनके परफॉर्मेंस के आधार पर नौकरी की अवधि बढ़ाया या घटाया जा सकता है.
कोयला मंत्रालय में इन पदों पर होगी भर्तियां
कोयला मंत्रालय केंद्रीय क्षेत्र की योजनाओं के तहत वित्त पोषित प्रस्तावों/परियोजनाओं की निगरानी और मूल्यांकन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की तलाश की जा रही है.
एक्सप्लोरेशन ऑफ कोल और लिग्नाइट- 01 पद
रिसर्च ऑर डेवलपमेंट- 01 पद
कोयला खदानों में संरक्षण, सुरक्षा और ढांचागत विकास- 01 पद
कोयला मंत्रालय में फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा
कोयला मंत्रालय भर्ती 2024 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उन उम्मीदवारों की आयुसीमा 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
कोयला मंत्रालय में आवेदन करने की क्या है योग्यता
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
कोयला मंत्रालय भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार निर्धारित फॉर्मेट में सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म सलाहकार (परियोजना), कोयला मंत्रालय, तीसरी मंजिल, शास्त्री भवन, नई दिल्ली 110001 को भेजना होगा.