Monday, February 17, 2025
Homeलखनऊसीएम योगी का बड़ा आदेश; दशहरा से पहले 44 हजार किमी सड़कों...

सीएम योगी का बड़ा आदेश; दशहरा से पहले 44 हजार किमी सड़कों के भरे जाएंगे गड्ढे

बारिश के चलते यूपी की 44399 किलोमीटर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इन सड़कों में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। सड़कों के गड्ढे भरने को लेकर सीएम योगी ने विभाग को निर्देश दिए, जिसका असर भी दिखाई देने लगा। सीएम योगी के आदेश के बाद ही लोक निर्माण विभाग सहित सड़कों के काम से जुड़े 10 विभागों ने काम शुरू कर दिया है। ये सभी विभाग मिलकर प्रदेश की सड़कों के गड्ढे को भरेंगे। क्षतिग्रस्त सड़कों को गड्ढामुक्ति के लिए चिन्हित करने लिए चलाए गए अभियान के तहत 20 सितंबर तक प्रदेश की कुल 3 लाख 96 हजार 591 किमी लंबी सड़कों में से 44399 किमी सड़कें ऐसी दिखीं। जिनमें जगह-जगह गड्ढे दिखे।

इन सड़कों को गड्ढामुक्ति अभियान की सूची में शामिल किया गया है। सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने गड्ढामुक्ति के लिए सभी विभागों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए हैं। विभागवार कार्ययोजना तैयार करने, बजट की व्यवस्था, मरम्मत कार्य के संबंध में दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री द्वारा सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए किए गए समीक्षा बैठक के बाद अब सभी विभाग तय कार्ययोजना के मुताबिक इस अभियान में जुट रहे हैं।

सबसे अधिक पीडब्ल्यूडी की 39873 किमी. सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं

गड्ढामुक्ति के लिए चिन्हित सड़कों में सबसे अधिक 39873 किमी लंबी पीडब्ल्यूडी की सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके बाद नगर विकास की 1636 किमी, मंडी की 720 किमी, राष्ट्रीय राजमार्ग की 624 किमी, गन्ना विभाग की 471 किमी, ग्राम्य विकास विभाग की 313 किमी, सिंचाई विभाग की 309 किमी, पंचायती राज विभाग की 301 किमी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास की 131 किमी तथा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की 21 किमी सड़कें क्षतिग्रस्त पाई गई हैं।

यूपी में कुल सड़कें 3.96,591 किमी

विभाग सड़कों की कुल लंबाई (किमी). सड़कें जिसमें गड्ढे बने हैं (किमी).
पीडब्ल्यूडी 266297 39873
राष्ट्रीय राजमार्ग 11766 624
नगर विकास 45648 1636
मंडी 21014 720
पंचायती राज 20556 301
ग्राम्य विकास 17583 313
सिंचाई विभाग 5223 309
गन्ना विभाग 4395 471
औद्योगिक विकास 3486 131
आवास 623 21
Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ upbreakingnewshindi@gmail.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments