UP Top News Today 08 May 2024: लोकसभा नतीजों के बाद सीएम योगी ने शनिवार को पहली बार मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सभी मंत्री शामिल हुए पर दोनों डिप्टी सीएम नहीं थे। इस बैठक में सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ उम्मीद के हिसाब से चुनाव नतीजे नहीं आने की समीक्षा की। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि सभी जनता के बीच जाएं। इसके साथ ही काम मे तेजी लाई जाए। हर मंत्री अपने विभाग की कार्य योजना बना कर दे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक बुलाई है। बैठक में सांसदों को निर्वाचन की बधाई देने के साथ ही आगे की रणनीति पर विचार कर रहे हैं। बताया जा रहा है अखिलेश यादव इस चुनाव में हारे सांसदों से भी बात करेंगे। उनसे हार की वजहों के बारे में जानकारी लेंगे। इसके साथ ही 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी बातचीत करेंगे।
रियल टाइम खतौनी को लेकर सीएम योगी का सख्त, अधिकारियों से क्या कहा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर रियल टाइम खतौनी पर राजस्व विभाग तेज गति से कार्य कर रहा है। इन प्रयासों के चलते प्रदेश के 10 जनपद ऐसे हैं, जहां रियल टाइम खतौनी का कार्य लगभग शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। इन टॉप 10 जनपदों में से 4 ने 100 प्रतिशत रियल टाइम खतौनी पूर्ण कर ली हैं तो बाकी 6 जनपदों में भी 99 प्रतिशत से ज्यादा कार्य हो चुका है।