Business Idea: आज हम आपके लिए एक ऐसा आइडिया लेकर आए हैं जिसमें आपको बहुत ज्यादा कंप्टीशन नहीं झेलना होगा. गर्मी के मौसम के हिसाब से यह बिजनेस आपके लिए परफेक्ट है.
साथ ही आप इस बिजनेस को बेहद कम लागत में शुरू कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं मच्छरदानी के बिजनेस (Mosquito Net Business) के बारे में. अगर आप इस बिजनेस को इस गर्मी और बरसात के सीजन में शुरू करते हैं तो आप इससे 7-8 महीने में ही जबरदस्त मुनाफा कमा सकते हैं
आप इस बिजनेस को बाइक या साइकिल से घूम-घूम कर भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर एक छोटी सी दुकान लगाकर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. शुरुआती दौर में इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 10,000 रुपये पर्याप्त हैं. आज के इस दौर में कई तरह की मच्छरदानी आने लगी हैं.
इस बिजनेस में घाटा होने की सम्भावना बेहद कम रहती है. साथ ही इसमें बाकी बिजनेस के मुकाबले मुनाफा भी अधिक है. वहीं घाटा नहीं होने की वजह ये है कि मच्छरदानी जल्दी खराब नहीं होती है, आपको इसे सिर्फ पानी और धूप से बचाना होगा. आप अपने दुकान में बच्चों से लेकर डबल बेड वाली मच्छरदानी रख सकते हैं.
इस बिजनेस की खास बात यह है कि आप इसे दोगुना मुनाफा पर आराम से बेच सकते हैं. यानी अगर आपने 100 रुपये की मच्छरदानी खरीदी तो आप इसे 200 या 300 रुपये तक में आसानी से बेच सकते हैं.