दीपावली एवं छठ पर्व पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया गया है. अब राजधानी एक्सप्रेस बसों का किराया 10 प्रतिशत तत्काल प्रभाव से लागू कर साधारण बसों के समतुल्य किया गया है. अब 100 किमी की यात्रा करने पर यात्रियों के 13 रुपये बचेंगे. किराया कम होने के बाद अब यात्रियों को राहत मिलेगी.
लखनऊ से दिल्ली का किराया पहले 832 रुपये था, अब 739 रुपये होगा. वहीं बलिया तक का किराया 685 से कम होकर 623 रुपये हुआ.इसके अलावा आजमगढ़ का किराया पहले 513 रुपये था अब 467 रुपये किया गया. इसके साथ ही गोरखपुर का किराया 506 से 460 रुपये हुआ. इस किराये की दर तत्काल प्रभाव से लागू होंगी. उल्लेखनीय है कि इन त्योहारों पर अत्यधिक संख्या मे यात्री प्रदेश भर में तथा विशेषकर पूर्वी क्षेत्रों में यात्रा करते हैं.
इससे पहले भी योगी सरकार ने त्योहार को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को एक सिलेंडर फ्री देने का एलान किया है. कैबिनेट ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल वितरित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास किया है.
प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत टीचर्स को दिवाली गिफ्ट
उधर, योगी सरकार उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत टीचर्स को दिवाली गिफ्ट देने जा रही है. सरकार की ओर से इसका मसौदा तैयार कर लिया गया है. सरकार प्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों को पदोन्नत करने जा रही है. खास बात ये है कि इसमें 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के अंतर्गत चुने गए शिक्षकों को भी प्रमोशन का अवसर प्रदान किया जाएगा.
यूपी में प्राइमरी टीचर्स के लिए नवंबर का महीना सौगातों वाला साबित होने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार प्रमोशन की प्रक्रिया 8 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी. इसमें सहायक अध्यापक भर्ती के अंतर्गत चुने गए शिक्षकों को भी प्रमोशन दिया जाएगा.