UP Latest News: उन बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है, जिनके कनेक्शन भारी बिल के बकाये की वजह से कट गए हैं। UPPCL ने ऐसे उपभोक्ताओं को अपना भारी भरकर बिल किस्तों में चुकाने की सुविधा दे दी है।
खबर है कि भारी बकाया बिल की वजह से जिनके बिजली के कनेक्शन कट गए हैं, वे अपने कुल बकाया बिल का 25 फीसदी जमा करके बिजली कनेक्शन वापस चालू करवा सकते हैं और बाकी का बिल किस्तों में भर सकते हैं।
इसके तहत जिन उपभोक्ताओं का 5000 रुपये से ज्यादा का बिल बकाया है, उनके कनेक्शन काट दिए जा रहे हैं। ये अभियान शहरों के अवाला ग्रामीण इलाकों भी चलाया जा रहा है। लिहाजा अब UPPCL ने राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को अपना भारी भरकम बिल किस्तों में चुकाने की सुविधा दी है।
UPPCL के चेयरमैन एम. देवराज ने आदेश जारी कर शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं को बकाया बिलों का भुगतान किस्तों में किए जाने की सुविधा दी है। बिजली विभाग के इस आदेश के मुताबिक बिल बकाया होने की स्थिति में कुल बकाया राशि का केवल 25 फीसदी भुगतान कर उपभोक्ता अपना कनेक्शन जुड़वा सकते हैं।