Bhojpuri: अभी तक हॉलीवुड और Bollywood की फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तो देखते आ रहे थे। अब भोजपुरी की फिल्में भी रिलीज होने लगी हैं। इनमें निरहुआ से लेकर पवन सिंह की फिल्में हैं। पवन सिंह की फिल्म ‘बेवफा सनम’ 24 मई को ही स्ट्रीम की गई है। इसी कड़ी में अब भोजपुरी एक्टर प्रदीप पांडे ‘चिंटू’ की फिल्म ओटीटी पर आने वाली है।
इतने बड़े दर्शक वर्ग को ध्यान में रखकर OTT platform जियो सिनेमा ने भोजपुरी फिल्मों को रिलीज करने का फैसला किया। प्रदीप पांडे की फिल्म ‘खिलाड़ी’ का ट्रेलर 27 मई को रिलीज किया गया। उन्होंने एक पोस्टर शेयर कर लिखा था, ‘तोड़ेगा भी फोड़ेगा भी… टूटे दिलों को जोड़ेगा भी… आ गया खिलाड़ी।
ट्रेलर में प्रदीप पांडे जोररदार एक्शन करते हुए दिखते हैं। इस फिल्म को ज्योति देशपांडे और अभय सिन्हा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के निर्देशक अनंजय रघुराज हैं। इसे 4 जून को जियो सिनेमा पर देखा जा सकेगा।