SBI Scheme: रिटायरमेंट के बाद कोई भी आम निवेशक (Invetor) अपने पैसे को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता। यह सच है कि Senior citizen होने के बाद पैसों पर रिस्क नहीं लिया जा सकता, लेकिन ऐसा नहीं है कि पैसे से पैसा बनाने के विकल्प खत्म हो गए हैं।
Senior citizen के लिए बैंकों पास कई योजनाए हैं जिनमें गारंटी इनकम मिलती है। इन्हीं में से एक है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की Senior citizen टर्म डिपॉजिट स्कीम। अगर आप हाल ही में रिटायर हुए हैं और आपके पास अच्छी खासी रकम है, तो लंबे पीरियड के लिए SBI की Senior citizen FD स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Senior citizen SBI की FD योजना में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की मैच्योरिटी पीरियड के लिए पैसा जमा कर सकते हैं। आमतौर पर Senior citizen को नियमित ग्राहकों की तुलना में फिक्स्ड डिपॉजिट पर आधा प्रतिशत यानी 0.50% अधिक ब्याज मिलता है। वहीं, Senior citizen को 5 साल से 10 साल की FD पर 1 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है।
ब्याज दरें
SBI की वेबसाइट के मुताबिक नियमित ग्राहकों को 5 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 6.5 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है, जबकि बैंक Senior citizen को 7.5 फीसदी सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है। दरअसल, Senior citizen को 5 से 10 साल की एफडी पर SBI वी-केयर Deposit Scheme के तहत एक्सट्रा आधा फीसदी प्रीमियम ब्याज मिलता है।
10 लाख रुपये 10 साल में 21 लाख रुपये हो जाएंगे
मान लीजिए कि एक Senior citizen SBI की 10 साल की मैच्योरिटी योजना में 10 लाख एक साथ पैसा जमा करते हैं। SBI FD कैलकुलेटर के मुताबिक मैच्योरिटी पर निवेशक को 7.5 फीसदी सालाना की ब्याज दर से कुल 21,02,349 रुपये मिलेंगे। इसमें ब्याज का 11,02,349 रुपए की फिक्स्ड इनकम भी होगी।
SBI ने 15 फरवरी 2023 से 2 करोड़ रुपये से कम की जमा पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। बैंकों की ओर से कर्ज महंगा करने के साथ-साथ जमा पर ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की जा रही है।