Ayodhya Pranpratishtha : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए आरती में शामिल होने के ऑनलाइन आवेदन निरस्त कर दिए गए थे. माना जा रहा है कि एक मार्च से नई व्यवस्था फिर से शुरू हो सकती है. मगर, अब रामलला के दर्शन के समय में एक घंटे की कटौती भी हो सकती है. जानिए कैसे कर सकते हैं आरती में शामिल होने के लिए आवेदन.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इसके अगले दिन 23 जनवरी को जिस तरह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, उसको देखते हुए न सिर्फ श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन पूजन का समय बढ़ा दिया, बल्कि आरती के लिए ऑनलाइन आए सभी आवेदनों को निरस्त कर दिया गया था. अब एक बार फिर राम भक्तों के लिए खुशखबरी है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर की सुबह की मंगला आरती और शयन आरती में राम भक्त एक बार फिर से शामिल हो सकते हैं. इसी के साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि आने वाले दिनों में दोपहर में किस समय आपको श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन नहीं हो सकेंगे.
पहले आरती की थी यह व्यवस्था
सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले अस्थाई मंदिर में रामलला की पूजन आरती और भोग शृंगार का समय क्या था. सबसे पहले सुबह 6:30 बजे मंगला आरती होती थी. उसके बाद सुबह 7:00 बजे से दर्शन प्रारंभ होता था, जो 11:30 बजे तक चलता था.
दोपहर को 12:00 बजे रामलला को भोग लगाया जाता था और आरती होती थी. उसके बाद रामलला के विश्राम के बाद 2:00 बजे मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खुलता था और शाम 7:00 बजे तक दर्शन होते थे. ऑनलाइन आवेदन करने वाले लोगों को 7:30 बजे आरती में सम्मिलित होने का मौका मिलता था और 8:30 बजे शयन आरती के बाद रामलला को सुला दिया जाता था.
प्राण-प्रतिष्ठा के बाद ऐसे बदली व्यवस्था
22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अचानक श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. इसके कारण दर्शन अवधि में बड़ा बदलाव हुआ और अब दर्शन पूजन की अवधि कुछ इस तरह है. अब प्रातः 4:00 बजे रामलला को उठाया जाता है. 4:30 बजे उनकी मंगला आरती होती है. इसके बाद उनका स्नान कराया जाता है और नए वस्त्र धारण करने के बाद शृंगार होता है. इसके बाद 6:30 बजे से दर्शन शुरू हो जाते हैं.
दोपहर 12:00 बजे भोग आरती तो होती है, लेकिन मंदिर के कपाट बंद नहीं होते और दर्शन चलता रहता है. इसी तरह सायं 7:30 बजे आरती के समय भी कपाट बंद नहीं होते हैं और दर्शन निरंतर जारी रहते हैं. रात को 9:00 बजे भोग आरती होती है, लेकिन दर्शन बंद नहीं होते हैं. रात्रि 10:00 बजे शयन आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद होते हैं और रामलला को शयन कराया जाता है. इसी के साथ दर्शन की अवधि समाप्त होती है.
अब फिर शुरू किए गए आरती के लिए ऑनलाइन आवेदन
अब यह जानिए कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समय दर्शनार्थियों को सुबह 6:30 बजे मंगला आरती और 7:30 बजे की आरती में ऑनलाइन आवेदन के बाद शामिल होने का मौका मिलता था. अब सुबह 4:30 बजे मंगला आरती और रात्रि 10:00 बजे शयन आरती में दर्शनार्थियों को शामिल होने का मौका मिलता है. 30 जनवरी को श्रद्धालुओं कि अचानक बढ़ी संख्या को देखते हुए आरती के लिए किए गए सभी ऑनलाइन आवेदन निरस्त कर दिए गए थे.
अब एक बार फिर आरती में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. आरती के लिए प्रावधान यह है कि एक समय की आरती के लिए 20 लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस तरह दिन भर में 40 राम भक्त आरती में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको रेलवे के तत्काल टिकट पाने के लिए जितनी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा और उससे भी अधिक इंतजार करना पड़ सकता है.
Read Also: CM योगी ने काशी विश्वनाथ, ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने के किये दर्शन