बरेली में विजिलेंस टीम ने एक और अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने फरीदपुर तहसील के सहायक चकबंदी अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगने शिकायत एसएसपी बरेली और सतर्कता अधिष्ठान टीम से की थी।
यूपी के बरेली में विजिलेंस टीम ने एक और अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने फरीदपुर तहसील के सहायक चकबंदी अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगने शिकायत एसएसपी बरेली और सतर्कता अधिष्ठान टीम से की थी। शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच की गई। शिकायत सही पाए जाने पर सहायक चकबंदी अधिकारी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया। बुधवार को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
बरेली के एक गांव के पीड़ित ने एसएसपी बरेली और सतर्कता अधिष्ठान टीम से शिकायत की थी। पीड़ित ने बताया कि उसकी गांव में जमीन है, जिसकी भाग संख्या 31 में जो भी गाटा संख्या आता है, उस समस्त जमीन को एक जगह करवाने के एवज में सहायक चकबंदी अधिकारी महेश सिंह 20 हजा रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। पीड़ित ने एक साथ इतने रुपये देने में असमर्थता जताई तो दो किश्तों में रिश्वत के रुपये देने पर बात बन गई। सहायक चकबंदी अधिकारी ने 10-10 हजार रुपये की दो किश्तें देने को कहा।
पीड़ित द्वारा की गई शिकायत की विभाग की ओर से जांच कराई तो मामला सही पाया गया। इसके बाद सहायक चकबंदी अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया। बुधवार को सहायक चकबंदी अधिकारी विजिलेंस की जाल में फंस गए और रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हो गए। विजिलेंस टीम ने उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
दस हजार रुपये की रिश्वत लेते कानून गो गिरफ्तार
एक दिन पहले बरेली में एंटी करप्शन की टीम ने राजस्व निरीक्षक (कानून गो) को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया। मंगलवार शाम रिठौरा से नवाबगंज के गांव मुड़िया तेली निवासी कानूनगो नरेंद्र पाल गंगवार को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। रिठौरा निवासी पूरनलाल शर्मा ने उसके खिलाफ शिकायत की थी। पूरन लाल ने बताया कि उन्होंने रिठौरा स्थित खाता संख्या 602 के गाटा संख्या 462 और खाता संख्या 603 के गाटा संख्या 461 की कृषि भूमि की पैमाइश के लिए आवेदन किया था। मगर कानून गो ने रिश्वत लिए बिना काम करने से इनकार कर दिया। इस पर उन्होंने एंटी करप्शन में शिकायत की तो इंस्पेक्टर इश्तियाक वारसी के नेतृत्व में ट्रैप की योजना बनाई गई। मंगलवार शाम को कानूनगो ने नरेंद्र पाल से रिठौरा में ईदगाह के निकट बुलाकर रिश्वत के दस हजार रुपये वसूल किए तो उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। रिश्वत की रकम भी उसके कब्जे से बरामद हो गई।