उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस ने दो लुटेरी दुल्हनों और उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी ऐसे लोगों को खोजते थे जिनकी शादी नहीं हुई, और फिर शादी कराने के नाम पर पैसा ऐंठते थे. शादी कराकर लड़की को दूल्हे के साथ विदाई भी कर देते और इसके बाद लड़की कुछ दिन रुककर मौका पाकर घर के जेवरात और कैश लेकर फरार हो जाती. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, बांदा के देहात कोतवाली इलाके के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को बताया कि शादी कराने का झांसा देकर उसको कुछ लोगों ने ठग लिया. पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
इसमें दो महिलाएं हैं और दो पुरुष. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम लोग गांवों में ऐसे लोगों को खोजते थे, जिनकी शादी नहीं हुई है. उनकी शादी कराने के नाम पर पैसा लेते थे, फिर शादी कराकर लड़की को साथ भी भेज देते थे. जहां लड़की कुछ दिन रहती थी और मौका पाकर घर के जेवर और नगदी लेकर फरार हो जाती थी.
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, अब तक इन लोगों ने 6 लोगों को निशाना बनाया है. चारों आरोपियों में एक महिला दुल्हन बन जाती थी, जबकि दूसरी उसकी मां और बाकी दो पुरुष आरोपी सहयोगी बनकर लोगों को शिकार बनाते थे.
एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली कि कुछ लोग शादी कराने के नाम पर ठगी कर रहे हैं. तत्काल शिकायत को संज्ञान में लेकर पुलिस टीम को अलर्ट किया गया. चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी अविवाहित लोगों को शादी का झांसा देकर जेवरात और कैश लेकर फरार हो जाते. इन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज जा रहा है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.