Saidraja Railway Station : यूपी के चंदौली में एक खौफनाक घटना घटी। दोपहर को सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर युवक-युवती ने ट्रेन के आगे लेटकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवती की पहचान हो गई है, जबकि युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
चंदौली: यूपी के चंदौली में सोमवार को सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर युवक और युवती ने ट्रेन के आगे लेटकर अपनी जान दे दी। दोनों का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शवों को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। पूरे मामले में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है।
एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदे प्रेमी युगल
जानकारी के अनुसार, सोमवार को जिले के सैयदराजा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर युवक और युवती बैठे हुए थे। दोपहर को करीब 12:45 बजे पर 12380 डाउन जालियांवाला बाग सियालदह एक्सप्रेस स्टेशन से गुजर रही थी। इस दौरान प्लेटफार्म पर बैठे युवक और युवती आती हुई ट्रेन को देख खड़े हो गए। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म के करीब पहुंची, युवक और युवती हाथ पकड़कर रेलवे ट्रैक पर लेट गए। दोनों के ऊपर से एक्सप्रेस ट्रेन गुजर गई। स्टेशन पर मौजूद लोग यह मंजर देख कर स्तब्ध रह गए।
स्टेशन अधीक्षक ने जीआरपी को दी सूचना
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप का माहौल हो गया। रेल कर्मियों ने घटना की जानकारी स्टेशन अधीक्षक को दी। स्टेशन अधीक्षक द्वारा जीआरपी और आरपीएफ को सूचित किया गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शवों की शिनाख्त करवाने की प्रक्रिया शुरू की।
आधार कार्ड से युवती की शिनाख्त
जीआरपी के जवानों ने रेलवे ट्रैक पर बिखरे शवों को समेटा। तलाशी में युवती के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ। युवती कि शिनाख्त सैयदराजा क्षेत्र के छतेम गांव निवासी 19 वर्षीय बिट्टू के रूप में हुई। वहीं, युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि मृतका बिट्टू, राजकीय डिग्री कॉलेज सैयदराजा में बीए की छात्रा थी। इस संबंध में स्टेशन मास्टर अरविंद कुमार ने बताया कि वायरलेस से रन ओवर की सूचना मिली थी। जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी को सूचना दी गई। जीआरपी ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।