Agra Latest News: आगरा में संरक्षित स्मारक की जमीन का सर्वे करने गई टीम को बंधक बनाने की कोशिश की गई। साथ ही उनके पास मौजूद फाइल व नक्शे फाड़ दिए गए। एसडीएम ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश के आगरा में संरक्षित स्मारक की परिधि की एनओसी के सर्वे को राजस्व, पुरातत्व व एडीए की संयुक्त टीम पहुंची। इस दौरान जूता निर्यातक नजीर अहमद द्वारा टीम से अभद्रता की गई। साथ ही नक्शा व फाइल भी फाड़ दिए। मामले में एसडीएम सदर परीक्षित खटाना ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
इसे भी पढ़ें – Kanpur Crime: कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने बहू पर उत्पीड़न का आरोप मदद………… की गुहार लगाई है।
वहीं आरोपी ने लेखपाल पर दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। साथ ही मामले के वीडियो साक्ष्य उपलब्ध होने की बात कही है।
पुरातत्व विभाग से मांगी गई एनओसी
घटना हरीपर्वत थाना क्षेत्र के मानसिक अस्पताल रोड स्थित मौजा सुरजेपुर में मंगलवार दोपहर करीब एक बजे की है। यहां जूता निर्यातक नजीर अहमद का करीब छह हजार वर्ग गज का भूखंड है। इसके निकट संरक्षित स्मारक है। भूखंड पर निर्माण के लिए नजीर अहमद ने एडीए में मानचित्र स्वीकृति के लिए आवेदन किया था। इसमें पुरातत्व विभाग से एनओसी मांगी गई थी।
टीम को बंधक बनाने की कोशिश
पुरातत्व विभाग के सर्वेक्षक राघवेंद्र सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल राजेश कुमार सिंह और एडीए(Archaeological Surveyor Raghavendra Singh, Regional Accountant Rajesh Kumar Singh and ADA) के अवर अभियंता राजीव गोविल मंगलवार को भूखंड पर पहुंचे। स्मारक की परिधि मापने को लेकर संयुक्त टीम और नजीर अहमद के बीच विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि नजीर व उनके साथ मौजूद लोगों ने गेट बंद कर टीम को बंधक बनाने की कोशिश की। गाली-गलौज व अभद्रता करते हुए राजस्व विभाग का नक्शा और पुरातत्व विभाग की फाइल फाड़ दी।
लेखपाल ने मांगी दो लाख की रिश्वत
घटना से संयुक्त टीम ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर परीक्षित खटाना को अवगत कराया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने थाना हरीपर्वत को मुकदमा दर्ज के निर्देश दिए हैं। वहीं, इस संबंध में जूता निर्यातक नजीर अहमद का कहना है कि बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता।
लेखपाल ने दो लाख रुपये रिश्वत की मांग की। सभी विभागों से एनओसी मिल चुकी थी। सिर्फ एएसआई की एनओसी बाकी थी। मेरा निर्माण स्मारक से 300 मीटर दूर था। मुझे कहने लगे 250 मीटर है। मेरे पास घटना के वीडियो साक्ष्य हैं।
इसे भी पढ़ें – UP, Meerut New Rule: UP के इन शहरों में एंबुलेंस के जरिये संकरी गलियों में घर-घर से कूड़ा उठाएंगी रोबोट गाड़ियां