यूपी के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां अफेयर में बाधा बन रहे पति को बीवी ने आशिक भतीजे के साथ मिलकर मार डाला। फिर पुलिस को भटकाने के लिए पति की मौत पर मातम मनाया। लेकिन कॉल डिटेल से उसका पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने रविवार को पत्नी और भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दरअसल खुद को बचाने के लिए पत्नी व भतीजे ने हत्या के वक्त ही बवाल किया था और बेकसूर लोगों के खिलाफ हत्या की दर्ज करा दी। जिस पर पुलिस ने बिना जांच पड़ताल के पिता-पुत्र को जेल भेजा दिया था। अब पुलिस दोनों बेकसूरों को जेल से बाहर निकालने के लिए रिपोर्ट देगी। हत्या के बाद सबूत छिपाने के लिए चाची और भतीजे ने पूरी रात भरकस प्रयास किया था।
ये घटना साढ़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मण खेड़ा का है। जहां 10 मई की रात घर के बाहर सो रहे ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी रीना व भतीजे सतीश के बीच अवैध संबंध थे। दोनों को कई बार धर्मेन्द्र पासी ने पकड़ा था। इस वजह से दोनों उससे चिढ़ते थे। घटना वाले दिन धर्मेद्र का शव घर के बाहर चारपाई पर मिला था, जबकि खून के छींटे घर के अंदर तक दिखाई दिए। जांच में पता चला कि बाथरूम में भी खून के छींटे पड़े थे।
पुलिस को संदेह हुआ और घर के आंगन और बाथरूम का बेंजाडीन टेस्ट कराया। इसमें दोनों स्थानों पर खून मिला। इसी से पुलिस की शंका गहरा गई। पुलिस ने पत्नी रीना व भतीजे सतीश की सीडीआर निकाली तो दोनों के बीच लंबी बातचीत की पुष्टि हुई। संदेह पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो हत्या की बात दोनों ने कुबूल कर ली।
खुद को बचाने के लिए किया था बवाल
घटना के वक्त ही डॉग स्क्वायड शव को सूंघने के बाद डॉग सबसे पहले आंगन पहुंचा। फिर बाथरूम में जा घुसा। इसके बाद घर के बाहर निकलकर गलियों से होते हुए गांव के पश्चिम दिशा में आम की बगिया पहुंचा फिर वापस आकर आंगन में ही घूमकर बैठ गया। इस पर पुलिस ने कीर्ति उर्फ बड़कऊ , उनके बेटे रवि और राजू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। भीड़ के दबाव में कीर्त व रवि को जेल भेज दिया गया था।
भतीजे ने मना किया, पटिया से पत्नी ने मारा
एडीसीपी ने बताया कि हत्या की प्लानिंग दोनों कई दिन से कर रहे थे। भतीजे सतीश ने चाचा को मारने से मना करा दिया। इसलिए रीना ने खुद टूटी चौखट की पटिया निकालकर धर्मेंद्र पासी के सिर पर कई वार कर उसे मरणासन्न कर दिया। रीना ने बताया कि वह हत्या के बाद खून से सनी चौखट लेकर घर के अंदर गई थी। इस दौरान सतीश ने घर धोने और बाथरूम में कपड़े धोने को कहा था। हत्या के बाद पूरे घर को धोया गया।
इस तरह से दिया था वारदात को अंजाम
पुलिस हिरासत में रीना ने बताया कि उसके और धर्मेद्र के भतीजे सतीश के प्रेम संबंध थे। धर्मेंद्र ने उसे और सतीश को एक बार रंगे हाथ पकड़ा था। रीना और सतीश ने धर्मेंद्र को रास्ते से हटाने को योजना बनाई थी। रीना के मुताबिक 10 मई की रात धर्मेद्र के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं, जिससे वह बेहोश हो गया। घर के अंदर सोने के दौरान हत्या कर दी। इस मामले में एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि पुलिस व सर्विलांस टीम के सहयोग से घटना का खुलासा किया गया है। पत्नी ने भतीजे के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या की थी। दोनों को जेल भेज दिया गया है। मामले में दबाव में जेल भेजे गए दोनों आरोपितों को 169 के तहत जेल से बाहर लाया जाएगा।