प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर एक विशेष स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का (Special Commemorative Rs 75 coin) जारी किया।
उन्होंने नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में आयोजित उद्घाटन समारोह में सिक्का और डाक टिकट जारी किया। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले आर्थिक मामलों के विभाग के मुताबिक इस सिक्के का वजन 34.65 ग्राम से 35.35 ग्राम के बीच होगा। सिक्के के एक तरफ बीच में अशोक स्तंभ की इमेज होगी।
इसके एक ओर देवनागरी लिपि में ‘भारत’ जबकि दूसरी ओर अंग्रेजी में ‘इंडिया’ लिखा होगा। इस सिक्के की कीमत क्या होगी, इसे कहां से खरीदा जा सकता है और इसे कौन खरीद सकता है? इस बारे में हम यहां आपके डिटेल में बतापी रहे हैं…
कैसा होगा 75 रुपये का सिक्का?
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सिक्के का वजन 34.65 ग्राम से 35.35 ग्राम के बीच होगा। नोटिफिकेशन में कहा गया कि सिक्के के एक तरफ बीच में अशोक स्तंभ की छवि होगी, जिसके एक ओर देवनागरी लिपि में ‘भारत’ जबकि दूसरी ओर अंग्रेजी में ‘इंडिया’ लिखा होगा।
कौन खरीद सकता है और कैसे?
कोई भी इस सिक्के को सरकारी वेबसाइट www.indiagovtmint.in से खरीद सकता है। अब तक सरकार ने इसकी कीमत के बारे में नहीं बताया है लेकिन माना जा रहा है कि जल्दी ही इसका खुलासा किया जा सकता है।
ये सिक्के महंगे क्यों होते हैं?
एक तो ये विशेष मौके पर जारी किए जाते हैं। दूसरी वजह इन सिक्कों की लागत है। 75 रुपये सिक्के का वजन 35 ग्राम के करीब है। जिसमें 50 प्रतिशत चांदी होगी। जबकि अन्य 50 प्रतिशत में तांबा, निकल रहेगा। इन्हीं वजहों से 75 रुपये का सिक्का आपको महंगा मिलेगा।
कितनी हो सकती है कीमत?
जानकारों का कहना है कि इसमें जिस तरह की धातु का इस्तेमाल हो रहा है, उसके हिसाब से इसकी कॉस्ट कम से कम 1300 रुपये होनी चाहिए। आपको यह कितने रुपये में मिलेगा, यह जानने के लिए आपको कुछ समय इंतजार करना होगा।