अमरोहा के नौगावां सादात थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। दुष्कर्म के मामले में जेल से रिहा हुए आरोपी युवक ने कॉलेज में घुसकर पीड़ित शिक्षिका की कनपटी पर पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी दे डाली।
अमरोहा के नौगावां सादात थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। दुष्कर्म के मामले में जेल से रिहा हुए आरोपी युवक ने कॉलेज में घुसकर पीड़ित शिक्षिका की कनपटी पर पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी दे डाली। यह पूरा घटनाक्रम कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। शिक्षिका ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया, जिसके कुछ ही घंटों बाद आरोपी ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना का वीडियो वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
मामला नौगावां सादात क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। मूल रूप से बरेली निवासी एक महिला की शादी हसनपुर नगर के एक इंटर कॉलेज में कार्यरत शिक्षक से हुई थी। पति की एक दुर्घटना में मौत के बाद महिला को मृतक आश्रित कोटे में उसी कॉलेज में नौकरी मिल गई थी। फिलहाल वह क्षेत्र के एक गांव स्थित कॉलेज में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। बताया जा रहा है कि इसी कॉलेज में फैसल नाम का युवक भी पढ़ाता था। फैसल ने शिक्षिका को शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसा लिया था, लेकिन बाद में शादी से मुकर गया। इसके बाद शिक्षिका ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने आरोपी फैसल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था और मामला कोर्ट में ट्रायल पर चल रहा था। फैसल इस मामले में जमानत पर बाहर था। रिहा होने के बाद से वह लगातार शिक्षिका पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था। जब उसे लगा कि उसकी कोशिशें नाकाम हो रही हैं, तो शनिवार दोपहर वह कॉलेज जा पहुंचा और प्रधानाचार्य कक्ष में बैठी शिक्षिका की कनपटी पर पिस्टल तानकर उसे सबके सामने जान से मारने की धमकी दी। घटना के दौरान कॉलेज स्टाफ ने विरोध किया, जिसके बाद फैसल वहां से फरार हो गया।
शाम होते-होते शिक्षिका थाने पहुंची और फैसल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करा दिया। दूसरी एफआईआर दर्ज होने की जानकारी लगते ही फैसल ने जहर खा लिया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अमरोहा शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और फैसल को निगरानी में ले लिया। हालत बिगड़ने पर रविवार सुबह डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सीओ नौगवां सादात अवधभान सिंह भदौरिया ने बताया, दुष्कर्म के आरोपी की मौत जहर का सेवन करने से हुई है। एक दिन पहले उसने कॉलेज में घुसकर पीड़ित शिक्षिका पर पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी दी थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले में जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी के पास से पिस्टल भी बरामद हुई थी। पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है जो भी निष्कर्ष सामने आएगा उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।