उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी हैं। दो दिन परीक्षा में मानकीकरण (नॉर्मलाइजेशन) को लेकर पांच दिन तक चले आंदोलन के बाद एक दिन में परीक्षा कराने के निर्णय को देखते हुए आयोग ने अब प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में कराने की तैयारी की है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी हैं। दो दिन परीक्षा में मानकीकरण (नॉर्मलाइजेशन) को लेकर पांच दिन तक चले आंदोलन के बाद एक दिन में परीक्षा कराने के निर्णय को देखते हुए आयोग ने अब प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में कराने की तैयारी की है। आयोग ने पहले 19 जून के शासनादेश के अनुसार केंद्र नहीं मिलने पर सात और आठ दिसंबर को 41 जिलों में प्रारंभिक परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। अब सभी जिलों में केंद्र बनाए जाएंगे।
22 दिसंबर को 9:30 से 11:30 और 2:30 से 4:30 बजे की पालियों में प्रस्तावित पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए मंगलवार को आयोग में हुई नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए गए। परीक्षा के सील्ड गोपनीय ट्रंक जिला कोषागार के डबल लॉक में रखने के लिए पर्याप्त स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए गए। कोषागार जहां परीक्षा पूर्व प्रश्न-पुस्तिकाओं का गोपनीय ट्रंक रखा जाएगा तथा परीक्षा तिथि को जहां से प्रश्न-पुस्तिकाओं का गोपनीय ट्रंक परीक्षा केंद्रों को उपलब्ध कराया जाएगा, उसकी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग कर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।
गोपनीय ट्रंक परीक्षा तिथि पर कोषागार के डबल लॉक से निकालकर नोडल अधिकारी के प्रबंधन एवं निर्देशन में सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस अभिरक्षा में केंद्र व्यवस्थापक व सह केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति व सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में स्टैटिक मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराया जाएगा। उत्तर पत्रक की तीन प्रतियों में से द्वितीय प्रति (संरक्षित प्रति) हरे रंग के लिफाफे में पैक कराकर सेक्टर मजिस्ट्रेट नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे, जिसे नोडल अधिकारी ट्रेजरी के डबल लॉक में ट्रंक में रखवाएंगे।
एक दिन पूर्व नियुक्त होंगे स्टैटिक मजिस्ट्रेट
जिला विद्यालय निरीक्षक आयोग के चयनित प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर उप प्रधानाचार्य/वरिष्ठ एवं परीक्षा कार्य में अनुभवी शिक्षक को सह केंद्र व्यवस्थापक तथा 50 प्रतिशत अन्तरीक्षक स्वयं के विद्यालय के तथा 50 प्रतिशत अन्तरीक्षक बाह्य परीक्षा केंद्रों से तैनात करेंगे। जिलाधिकारी प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा परीक्षा के एक दिन पूर्व तथा परीक्षा के दिन स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी अनिवार्य रूप से नियुक्त करेंगे।
निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें
दिसंबर में द्वितीय सत्र में सूर्यास्त जल्दी होने के कारण परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त दृश्यता के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के साथ ही विद्यालयों में अभ्यर्थियों की क्षमता के अनुसार पर्याप्त फर्नीचर आदि आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
अगले सप्ताह जारी होगा प्रवेश पत्र
पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अगले सप्ताह जारी होगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से अपने ओटीआर से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रारंभिक परीक्षा के लिए पंजीकृत 576154 अभ्यर्थियों के लिए 1758 केंद्र बनाए जा रहे हैं।