कालेज की छुट्टी होने के बाद छात्र साइकिल से गांव जा रहा था। छात्र को हतीसा के निकट एक ईको ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी सिर में काफी चोट आई।
हाथरस में गांव हतीसा के निकट साइकिल सवार एक छात्र को ईको ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
गांव विसरात निवासी प्रियांशु पुत्र बच्चू सिंह बागला इंटर कालेज का छात्र है। 30 नवंबर को कालेज की छुट्टी होने के बाद वह साइकिल से गांव जा रहा था। ईको सवार गंगा स्नान कर आ रहे थे। छात्र को हतीसा के निकट एक ईको ने टक्कर मार दी।
हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी सिर में काफी चोट आई। ईको सवार घायल छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। सूचना मिलने के कुछ देर बाद छात्र के परिजन भी जिला अस्पताल आ गए । जिला अस्पताल में छात्र का उपचार चल रहा है।