Wednesday, November 27, 2024
HomeबिजनेसDebit Card EMI: Debit Card EMI के लिए एलिजिबिलिटी कैसे जानें ?

Debit Card EMI: Debit Card EMI के लिए एलिजिबिलिटी कैसे जानें ?

EMI on Debit Card: क्रेडिट कार्ड के जरिए आप आसानी से किस्तों/EMI में भुगतान कर सकते हैं. हालांकि अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है.

क्या आप जानते हैं कि आप अपने एटीएम/डेबिट कार्ड पर भी ईएमआई (EMI on Debit Card) की सुविधा हासिल कर सकते हैं. आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आपके लिए ईएमआई (Equated Monthly Installment) की सुविधा के लिए एटीएम कार्ड एक विकल्प हो सकता है.

कुछ बैंकों अपने डेबिट कार्डधारकों के लिए ईएमआई की सुविधा दे रहे हैं. इसके लिए बैंक द्वारा निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा

Debit Card EMI के लिए एलिजिबिलिटी कैसे जानें

  • SBI के ग्राहक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से DCEMI लिखकर 567676 पर एसएमएस करें.
  • एक्सिस बैंक के ग्राहक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से DCEMI लिखकर 56161600 पर एसएमएस करें.
  • बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से DCEMI लिखकर 8422009988 पर एसएमएस करें.
  • एचडीएफसी बैंक के ग्राहक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से MYHDFC लिखकर 5676712 पर एसएमएस करें.
  • आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से DCEMI लिखकर 5676766 पर एसएमएस करें.
  • कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक DCEMI लिखकर 5676788 पर एसएमएस करें.
  • फेडरल बैंक के ग्राहक DCEMI लिखकर 5676762 पर एसएमएस करें या 7812900900 पर मिस्ड कॉल दें.

अगला कदम यह होगा कि आपको बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली ईएमआई स्कीम का चयन करना होगा. यह स्कीम आपके वित्तीय आवश्यकताओं और आपकी क्षमता के अनुसार अलग-अलग हो सकती है.

Jyoti Maurya
Jyoti Maurya
Jyoti Maurya, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ upbreakingnewshindi@gmail.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments