UP News : आने वाले त्योहारों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश दिया है। दशहरा से पहले 10 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाने को कहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों से यह भी कहा कि जब तक राजमार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण न हो जाए, तब तक ‘टोल टैक्स’ की वसूली नहीं की जाए। मंगलवार को सीएम योगी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
खाने-पीने की चीजों में थूकने, यूरिन मिलाने की घटनाओं के बीच यूपी में ढाबा-रेस्तरां को लेकर योगी सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। सीएम योगी ने खाने-पीने की चीजों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने कहा कि हर ढाबा और रेस्तरां पर मालिक और संचालकों के नाम लिखे जाएं। कर्मचारी मास्क लगाए और सीसीटीवी भी लगाया जाए। आधिकारियों को मॉनीटरिंग के निर्देश दिए हैं। प्रदेश भर में होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट की सघन जांच और वेरिफिकेशन कराया जाएगा।
यूपी पुलिस ने मंगलवार की सुबह-सुबह (भोर में) कुशीनगर में एनकाउंटर कर दिया। इस एनकाउंटर में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। ये बदमाश चोरी और टप्पेबाजी गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। वैसे यूपी पुलिस आजकल फुल एक्शन मोड में है।
कल यानी सोमवार को यूपी एसटीएफ और उन्नाव पुलिस ने उन्नाव में सुल्तानपुर डकैती के एक आरोपी अनुज प्रताप सिंह को मार गिराया था तो रात को एसटीएफ की नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस ने गाजीपुर में दो आरपीएफ जवानों को चलती ट्रेन से फेंकने के आरोपी मोहम्मद जाहिद को मार गिराया। सोमवार को दो फुल एनकाउंटर के बाद मंगलवार की सुबह-सुबह यूपी पुलिस ने कुशीनगर में दो अपराधियों का ये हाफ एनकाउंटर किया है।
Read Also: