Saturday, November 30, 2024
Homeलखनऊयूपी में 24 घंटे 'यागी' तूफान का कहर, 43 में बिजली गिरने...

यूपी में 24 घंटे ‘यागी’ तूफान का कहर, 43 में बिजली गिरने के आसार

लखनऊ: यागी तूफान के प्रभाव के चलते उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिन से कई स्थानों पर भारी बारिश हुई है. बुधवार को भी तूफान का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर देखने को मिलेगा, जिसकी वजह से कई इलाकों में भारी और मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही यूपी के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने व हल्की बारिश होने के आसार हैं.

यूपी के 11 जिलों में तूफानी मूसलाधार बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने यूपी के 11 जिलों में तेज तूफानी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर में भारी बारिश के आसार हैं.

यूपी के 43 जिलों में वज्रपात की संभावना:

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में हल्की बारिश के साथ मौसम विभाग ने बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

यूपी में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश:

उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 5 के सापेक्ष 4.2 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 16% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 5.2 के सापेक्ष 6.9 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 32% अधिक है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 4.8 के सापेक्ष 0.1 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 98% कम है.

यूपी में एक जून से 17 सितंबर तक हुई बारिश:

उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 703 के सापेक्ष 647 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 8% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 746 के सापेक्ष 630 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 16% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 642 के सापेक्ष 671 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 4% अधिक है.

सोनभद्र में हुई सबसे अधिक बारिश:

पिछले 24 घंटे में सोनभद्र जिले में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. यहां अनुमानित 4.3 के सापेक्ष 74.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 163% अधिक है. इसके अलावा भदोही में 10 ,चंदौली में 13, चित्रकूट में 12, गाजीपुर में 10, कौशांबी में 8, मिर्जापुर में 21, सिद्धार्थ नगर में 20, सोनभद्र में 74.5, वाराणसी में 28 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

लखनऊ में यागी तूफान का असर:

लखनऊ में भी यागी तूफान के असर के कारण दिनभर बादल छाए रहे, हल्की बारिश होती रही. कुछ स्थानों पर 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवा भी चली. बारिश होने तथा बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम:

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

यूपी का बस्ती जिला रहा सबसे गर्म:

मंगलवार को उत्तर प्रदेश का बस्ती सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान सोनभद्र जिले में 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम:

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में यागी तूफान के असर के चलते बुधवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थान पर भारी बारिश होने के साथ ही कई स्थानों पर 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी. पूरे उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. तूफान का असर आज से धीरे-धीरे कम होगा. इसके चलते उत्तर प्रदेश में आने वाले तीन-चार दिन तक गरज चमक के साथ हल्की बारिश जारी रहेगी.

एक रात की बारिश से इटावा में पानी ही पानी: इटावा में देर रात से लगातार तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. बिजली की गड़गड़ाहट के बीच पूरे इटावा रात से जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है. इसके चलते जगह-जगह पानी भर गया है. किसानों की सैकड़ों बीघा में लगी फसल जलमग्न हो गई, तो कई जगह सड़कों पर पेड़ गिर गए जिससे आने जाने के रास्ते बाधित हो गए. जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इटावा शहर के ज्यादातर मोहल्लों में बारिश का पानी घरों में भर गया है. ज़िलाधिकारी द्वारा जनपद इटावा का आपदा कंट्रोल रूम दूरभाष नंबर – 05688 250077, 05688 297204 टोल फ्री 1077 जारी किया गया जिससे कहीं कोई फंसा हो तो प्रशासन से मदद ले सके.

चित्रकूट में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त: पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से यमुना और मंदाकनी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. चित्रकूट में भी यमुना नदी अपने रौद्र रूप में है. जलस्तर बढ़ने से इलाके के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जिले में मंदाकिनी नदी में बढ़ रहे जलस्तर के चलते तीर्थ स्थान के रामघाट में नदी खतरे की स्थान ऊपर बह रही है और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर जमाए हुए है. दुकानदार अपने सामानों को लेकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंच रहे हैं. वही यमुना नदी में बाढ़ के चलते राजापुर और मऊ के ग्रामीण क्षेत्र तक भर गया है और लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है.

फर्रुखाबाद में गंगा और रामगंगा में आई बाढ़ से हाहाकार: फर्रुखाबाद जिले में बीते दिनों से गंगा खतरे के निशान से लगातार टकरा रही है. बीती रात रामगंगा चेतावनी बिंदु से 40 सेंटीमीटर ऊपर चली गई. रामगंगा बीती रात 136.60 सेमी.यानी अपने चेतावनी बिंदु पर थी. लेकिन रामगंगा में छोड़े गए पानी से अचानक 40 सेमी. स्तर बढ़ गया. जिससे रामगंगा गुरुवार को सुबह 137 मीटर पर पंहुच गई. गंगा अपने चेतावनी बिंदु पर यानी 137.10 पर कायम है.

वहीं रामगंगा में पानी बढ़ने से कड़क्का बांध के निकट पानी पंहुच गया. जिससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है. गंगा व रामगंगा का पानी एक दूसरे से मिलने को बेताब नजर आ रहा है. गंगा की बाढ़ से कई गांव चपेट में है. मौलागंज, अलादपुर भटौली, ताजपुर,दौलतपुर, इमादपुर पमारान, वीरपुर मढैया, मोहद्दीनपुर आदि गांवों में पहले से ही गंगा का पानी भरा है.

रामगंगा में उफान से यह गांव गंगा व रामगंगा की डबल चपेट में होंगे. कड़क्का बांध पर रामगंगा पंहुच गई हैं. जिससे ग्रामीणों का संकट बढ़ता नजर आ रहा है. कड़क्का बांध कई जगह से ध्वस्त है. जिससे ग्रामीण खासे चिंतित हैं. ग्राम अंबरपुर निवासी वृद्ध महिला विमला ने बताया कि घरों में बाढ़ का पानी भरा है. आवागवन के लिए कोई सुविधा नहीं है. बाढ़ के पानी में घुसकर निकलना पड़ता है. गांव में नाव भी नहीं लगी है.

मिर्जापुर में अदवा बैराज से छोड़ा गया पानी:

मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र में अदवा बैराज का पानी खुलने से इलाके में जमकर तबाही हुई है. कई जगह सड़क पेड़ टूटे बहे. एजेंसी में पानी पहुंचने से 70 से अधिक मोटरसाइकिल डूब गईं. अदवा बैराज से 43,329 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. अदवा बैराज के 5 गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा.

शाहजहांपुर में बाढ़ से कई गांव डूबे:

शाहजहांपुर में बाढ़ अब ग्रमीण क्षेत्रों में अपना कहर बरपा रही है. यहां नरौरा बैराज से छोड़े गए भारी मात्रा में पानी ने रामगंगा में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. लगभग एक दर्जन से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में आने से अब गांव टापू बन गए हैं. फसल भी बाढ़ में डूब जाने से बर्बाद हुई है. बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. फिलहाल जिला प्रशासन बाढ़ से निपटने को लेकर अपनी तैयारियों को चाक चौबंद बता रहा है.

मुरादाबाद में बरसाती नदी के पानी में बह गई कार:

मुरादाबाद की बरसाती नदी में एक कार का नाव की तरह बहते हुए वीडियो सामने आया है. ये वीडियो 2 दिन पुराना है. वायरल वीडियो में सफेद रंग की कार बाढ़ के पानी में बहती हुई दिखाई दे रही है. कार में कुछ लोग भी बैठे हैं. सड़क किनारे खड़े स्थानीय लोगों ने बाढ़ के पानी में कूद कर कार को खींचकर किनारे लगायी, कार में बैठे लोगों को बाहर निकाला.

Read Also: 

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ upbreakingnewshindi@gmail.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments