UP Rain alert: कई दिनों से बारिश की बाट जोह रहे यूपी पर इंद्रदेव बुधवार को मेहरबान हो गए। दोपहर बाद छाये घने बादलों ने प्रदेश के 11 जिलों में मूसलाधार बारिश की। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से चित्रकूट में दो, फर्रुखाबाद और जौनपुर में एक-एक की जान चली गई। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मॉनसूनी ट्रफ लाइन यूपी के ऊपर से गुजर रही है। ऐसे में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका है। हापुड़ में तीन साल का बच्चा नाले में बह गया जबकि सहारनपुर में बेसमेंट में करंट उतरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार मानसूनी हवाएं प्रदेश पर मेहरबान है। इसलिए आने वाले चार से पांच दिन तक रुक रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
सात जिले बाढ़ से प्रभावित, 15 की मौत
प्रदेश के सात जिले अयोध्या, बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच और हरदोई बाढ़ की चपेट में हैं। प्रदेश में 24 घंटे दौरान 15 लोगों की मौतें हुई हैं। यह जानकारी राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने दी है। अयोध्या में सात गांव, बलिया में चार, लखीमपुर में सात, फर्रुखाबाद में सात, सीतापुर में दो, बहराइच में दो और हरदोई में एक गांव बाढ़ की चपेट में है। प्रदेश के इन सभी गांवों में बाढ़ से 4836 लोग प्रभावित हुए हैं। इन सातों जिलों में 24 घंटे के अंदर 15 लोगों की मौतें हुई हैं। चंदौली में चार, बांदा और गौतमबुद्धनगर में तीन-तीन, प्रयागराज में दो और प्रतापगढ़, गोंडा व इटावा में एक-एक लोगों की मौतें हुई हैं।
प्रयागराज में बारिश से सराबोर लोग
प्रयागराज में मंगलवार को शुरू हुई बारिश बुधवार को और तेज हो गई। भोर से बादल छाए हुए थे लेकिन सुबह 10 बजे के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। गरज और चमक के साथ हुई घनघोर बारिश के कारण लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत तो मिली लेकिन जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
दो घंटे की तेज बारिश से लगा कि बादलों ने पूरे सावन का कोटा ही पूरा कर दिया हो। बारिश के दौरान तेज हवाओं के कारण शहर में कई स्थानों पर पेड़ गिर गए, जिससे आवागमन में परेशानी हुई। मूसलाधार बारिश के चलते सड़कों पर वाहन जहां-तहां खड़े रहे। जोरदार बारिश से घरों से रेनकोट और छाता भी निकल आए। बारिश से तापमान में भी भारी गिरावट हुई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री और न्यूनतम 26.4 डिग्री सेल्सियस था। वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आगामी दो दिन तक बादल छाए रहने और भारी बारिश की संभावना है। पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस के बाद हुई बारिश और हवाओं से शाम को मौसम सुहावना हो गया। लेकिन पानी भरने के कारण वाहन लेकर निकलने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। तेज बारिश और हवाओं के बीच बिजली ने भी लोगों को खूब रुलाया।
बारिश के बीच बिजली-पानी को तरसे गोरखपुर वाले
बुधवार को सुबह हुई बारिश ने गर्मी से राहत तो दिलाई लेकिन गोरखपुर में लोगों की मुसीबतें भी बढ़ा गई। अलग-अलग इलाकों में कही ट्रांसफार्मर पर पोल गिर गए तो कही तार पर पेड़ की टहनियों के गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसकी वजह से अलग-अलग इलाकों के करीब आठ से 10 हजार उपभोक्ता परेशान रहे।
रुस्तमपुर इलाके में बुधवार सुबह ट्रांसफार्मर पर पेड़ गिरने के कारण एक फेज की सप्लाई बाधित हो गई। इससे रुस्तमपुर, शक्ति नगर, मानस बिहार कॉलोनी के उपभोक्ता परेशान हो गए। लोगों के घरों में पानी के मोटर तक नहीं चले। किसी तरह दो बजे के आसपास आपूर्ति बहाल हुई। लेकिन, कुछ देर बाद फिर से बिजली आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया। रुस्तमपुर के रहने वाले राम सिंह ने बताया कि सुबह के समय शुरू हुई परेशानी देर शाम तक बनी रही।
वहीं, दाउदपुर, बिलंदपुर, इंदिरानगर, गोपलापुर इलाके में भोर में चार बजे बिजली कट गई। यहां दोपहर एक बजे तक बिजली नहीं आई। दाउदपुर के रहने वाले शक्ति त्रिपाठी ने बताया कि इंतजार करते-करते जब लोग थक गए तो जुगाड़ करके किसी तरह पानी की व्यवस्था की गई। इसके करीब पांच से सात हजार की आबादी प्रभावित हुई। खोराबार इलाके में भी करीब दो घंटे से अधिक सप्लाई प्रभावित रही। टाउनहाल के अधिशासी अभियंता ने बताया कि ट्रांसफार्मर पर पेड़ गिरने से दिक्कत आई थी, जिसे सही कराने के बाद आपूर्ति शुरू हुई।
आगरा में तीन घंटे की बारिश से थमा जनजीवन
आगरा में बुधवार को सुबह से लेकर देर रात तक रुक-रुककर तेज बारिश होती रही। शहर के कई हिस्सों में जलभराव से जन-जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। नाले-नालियाें का पानी उफनकर घरों में घुस गया। इससे लोगों की रात की नींद हराम हो गई। घरों पानी घुसने से काफी नुकसान भी हुआ। गुरुवार सुबह नुकसान का आकलन हो सकेगा। मौसम विभाग ने सामान्य वर्षा का संकेत दिया था, लेकिन पूर्वानुमान से इतर दोपहर करीब चार बजे घना अंधेरा छा गया। इसके बाद शहर के कई हिस्सों में एक साथ भारी बारिश शुरू हो गई।
एक घंटे तक कम रोशनी के साथ तेज बारिश हुई। इसके बाद रिमझिम और मध्यम स्तर की बारिश होती रही। बीच में कुछ देर का ठहराव रहा, देर शाम को आसमान ने फिर प्रेम उढ़ेला। देर रात तक लगातार बारिश भिगोती रही। तेज बारिश से शहर की सड़कें नाला बनी नजर आ रही थीं। रात के समय दफ्तरों से लौटने वाले सड़कों पर हुए जलभराव के चलते डरते हुए अपने-अपने घरों तक पहुंचे।
Read Also: