UP Top News Today 27 july 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक आ दिल्ली में हैं। आज नीति आयोग की पहली बैठक के अलावा कई अन्य बैठकें भी शेड्यूल हैं। भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की भी बैठक होनी है। बताया जा रहा है कि यूपी को लेकर अहम चर्चा हो सकती है।
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे को यूपी का पहला सोलर एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने निर्णय लिया है कि एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर पर्यावरण संरक्षण के लिए 25 हजार से अधिक पौधे रोपे जाएंगे। साथ ही 1700 हेक्टेयर भूमि पर प्रदेश का सबसे लंबा सोलर पार्क भी विकसित किया जाएगा। जिससे 450 मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन होगा।
सरकार में आते ही 24 घंटे में खत्म करेंगे अग्निपथ योजना; अखिलेश का ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेवानिवृत्त ‘अग्निवीरों’ के लिए आरक्षण की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को दोहराया कि वह सत्ता में आते ही सैनिकों की भर्ती की इस अल्पकालिक ‘अग्निपथ योजना’ को 24 घंटे में रद्द कर देंगे।
KCC बनवाने गए तो पता चला कि पहले से हैं कर्जदार, आप भी कर लें पड़ताल
बड़े-बुजुर्ग अक्सर कहते हैं कि अपने खेत और खाते की पड़ताल करते रहना चाहिए। गोरखपुर के खोराबार इलाके में जालसाज ने दूसरे के खेत पर कर्ज लेकर उसे कर्जदार बना दिया है। पीड़ित किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक गए तो पता चला कि ऋण लिया गया है, जिसे भरा भी नहीं गया।
Read Also: