यूपी के गोंडा में बड़ा रेल हादसा हुआ है। चडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गई है। इसमें पांच डिब्बे पलट गए और एक डिब्बा तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हुई है। बचाव और राहत कार्य के बीच कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के अनुसार 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रहा है। इसी तरह 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाया जा रहा है।
ट्रेन नं. 12555 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी। ट्रेन नं. 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते जाएगी। ट्रेन नं. 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्स वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट बाराबंकी जं. के रास्ते जाएगी। ट्रेन नं. 12557 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट बाराबंकी जं. के रास्ते जाएगी।
ट्रेन नंबर 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते जाएगी। ट्रेन नं. 19038 अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते जाएगी। ट्रेन नं. 22537 कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते जाएगी। ट्रेन नं. 13019 बाघ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी।
रेलवे ने हेल्पलाइन भी जारी की है। यह हैं नंबर
1. गोण्डा – 8957400965
2. लखनऊ – 8957409292
3. सीवान – 9026624251
4. छपरा – 8303979217
5. देवरिया सदर- 8303098950
Read Also: