न्यूयॉर्क के सिरैक्यूज़ हैनकॉक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऊपर आसमान में एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। दो विमान आपस में टकराने से बाल-बाल बच गए। 8 जुलाई को उत्तरी सिरैक्यूज़ पुलिस विभाग की गश्ती कार पर लगे कैमरे में यह भयावह क्षण कैद हो गया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल है। CNN ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
विमान कॉमर्सियल विमान कंपनियों
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों विमान कॉमर्सियल विमान कंपनियों के थे। एक फ्लाइट PSA एयरलाइंस 5511 और दूसरी एंडेवर एयर 5421 थी। FAA की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह घटना 8 जुलाई को सुबह लगभग 11:50 बजे हुई। एटीसी ने PSA एयरलाइंस 5511 को सिरैक्यूज़ हैनकॉक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विमान से अलग रहने के लिए निर्देश दिया। वह उसी रनवे से उड़ान भर रहा था।
NEW: The FAA has launched an investigation after two planes nearly collided at New York’s Syracuse Hancock International Airport.
A commercial flight was forced to abort the landing when an airplane taking off nearly ran into the plane.
The planes came within just… pic.twitter.com/jW5pyqZCeM
— Collin Rugg (@CollinRugg) July 10, 2024
रिपोर्ट में फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightRadar24 के डेटा के आधार पर
इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightRadar24 के डेटा के आधार पर बताया है कि वाशिंगटन से आने वाली PSA फ्लाइट और न्यूयॉर्क जाने वाली एंडेवर एयर फ्लाइट एक दूसरे से लगभग 700-1000 फीट की दूरी पर खड़ी थीं। पीएसए एयरलाइंस 5511 में 75 यात्री और चार क्रू मेंबर थे। वहीं, एंडेवर एयर 5421 में 76 यात्री और चार क्रू मेंबर थे। इनमें दो पायलट और दो फ्लाइट अटेंडेंट शामिल थे। इस घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।
दोनों फ्लाइट्स में टक्कर होने की संभावना
विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों फ्लाइट्स में टक्कर होने की संभावना ना के बरारबर थी। उन्होंने यह जरूर कहा है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल के ऑडियो ने इसके विपरीत संकेत दिया। सीबीएस न्यूज के अनुसार, ट्रैफिक कंट्रोल ने शुरुआत में पीएसए 5511 को लैंडिंग के लिए हरी झंडी दे दी और उसने एंडेवर एयर 5421 को उसी रनवे 28 से उड़ान भरने के लिए हरी झंडी भी दे दी।
इसे भी पढ़ें –