UP weather update : यूपी समेत उत्तर भारत के राज्यों में मॉनसून की एंट्री बस होने वाली है। यूपी में दो-तीन दिनों में मॉनसून दस्तक देगा, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस महीने के आखिरी तक मॉनसून के आने की संभावना है। उधर, कई राज्यों में पहले पहुंच चुके मॉनसून की वजह से झमाझम बारिश हो रही है। अगले पांच दिनों तक कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, यूपी में 25-27 जून तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान, गुजरात में अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया, वहीं, पंजाब, उत्तरी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और दक्षिणी उत्तर प्रदेश व पश्चिमी झारखंड में 38-40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, तेलंगाना, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल, माहे, गुजरात, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश हुई।
साउथवेस्ट मॉनसून गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड में पहुंच गया, जबकि गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में अगले चंद दिनों में इसके पहुंचने की संभावना है।
कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कर्नाटक, केरल, माहे, लक्षद्वीप, गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है। इसके अलावा, आंधी तूफान व बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है।
वहीं, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 23, 24 और 27 जून, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में 23, 26 और 27 जून व विदर्भ में 23 और 27 जून को भारी बारिश होने वाली है। सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 23 और 24 जून, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश में 25-27 जून, बिहार, झारखंड, ओडिशा में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बरसात होने वाली है।
इसे भी पढ़ें –