7th Pay Commission: केंद्र सरकार के बाद कई राज्यों ने भी महंगाई भत्ता बढ़ाया है। इन राज्यों में तमिलनाडु, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और यूपी जैसे राज्य शामिल हैं। आइए, देखते हैं कि किस राज्य में कितना महंगाई भत्ता बढ़ा है…
केंद्र सरकार (Cenral Government) की ओर से अभी डीए 42 फीसदी दिया जा रहा है, जो पहले 38 फीसदी था. ये बढ़ोतरी 1 जनवरी 2023 से लागू है हालांकि सरकार इसे परिस्थितियों के मुताबिक टाल भी सकती है. डीए छह महीने पर जारी किया जाता है. इसका मतलब है कि पहली बढ़ोतरी जनवरी और दूसरी बढ़ोतरी जुलाई में की जाती है. जनवरी के डीए की बढ़ोतरी यूपी, तमिलनाडु, असम और राजस्थान जैसे राज्यों ने कर दी है.
तमिलनाडु ने कितना बढ़ाया डीए (Increased DA)
तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में 4 फीसदी डीए बढ़ाया है, जिसका मतलब है कि अब महंगाई भत्ता 38 फीसदी से 42 फीसदी हो चुका है. इससे 16 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. ये नई दरें एक अप्रैल 2023 से मानी जाएंगी.
हिमाचल, असम, राजस्थान में कितना बढ़ा डीए? (How Much Increaesd in DA)
अप्रैल से असम और राजस्थान में 4 फीसदी और हिमाचल प्रदेश में 3 फीसदी डीए को बढ़ाया गया है। इस फैसले से कर्मचारियों के साथ पेंशनरों को बहुत राहत मिली है।
उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों का लाभ (Uttar Pradesh Increased In DA)
उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता बढ़ाया जा चुका है. यहां भी 42 फीसदी डीए सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिया जा रहा है. इस फैसले से 16.35 लाख कर्मचारियों और 11 पेंशनर्स को लाभ मिलेगा.
बिहार में बढ़ा डीए
बिहार सरकार ने भी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए डीए बढ़ोतरी का एलान किया है. कर्मचारियों का डीए यहां 4 फीसदी बढ़ाया जाना है. पेंशनर्स को भी इस बढ़ोतरी का लाभ दिया जाएगा.