Tuesday, November 26, 2024
HomeरायबरेलीUP 5th Phase Voting LIVE Updates: यूपी की 14 सीटों पर मतदान...

UP 5th Phase Voting LIVE Updates: यूपी की 14 सीटों पर मतदान आज, 9 बजे तक 12.89 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान

UP Lok Sabha Election 2024 Live updates: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो गया। इसके अलावा लखनऊ पूर्वी विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए हर मतदान केंद्र पर पेयजल, धूप से बचाव, अनवरत बिजली आपूर्ति आदि के समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा, जो भी मतदाता शाम छह बजे तक पोलिंग बूथ पर कतार में उपस्थित रहेंगे, वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

सोमवार को यूपी की जिन 14 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, वे हैं-मोहनलालगंज (सु.), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (सु.), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (सु.), बाराबंकी(सु.), फैजाबाद, कैसरगंज तथा गोण्डा।

UP 5th Phase Voting LIVE Updates: फैजाबाद में यहां एक भी वोट नहीं पड़े

UP 5th Phase Voting LIVE Updates: फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के बनीकोडर ब्लॉक अंतर्गत पाराहाजी में मतदान का बहिष्कार किया।11 बजे तक मतदान नहीं हुआ। जनता कल्याणी नदी पर पुल की मांग को लेकर अड़ी sdm, Co, Bdo आदि अधिकारी मौके पर हें। मतदाताओं को मनाने/ समझाने में जुटे।लेकिन ग्रामीण अभी भी पुल की मांग को लेकर अड़िग।

UP 5th Phase Voting LIVE Updates: अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने डाला वोट

UP 5th Phase Voting LIVE Updates: अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अपने मतदेय स्थल राजकीय बालिका विद्यालय में मतदान किया।

UP 5th Phase Voting LIVE Updates: बृजभूषण ने वोट डालने के बाद बड़े अंतर से जीत का किया दावा

UP 5th Phase Voting LIVE Updates:सांसद बृजभूषण ने वोट डालने के बाद बड़े अंतर से जीत का दावा किया है। करण भूषण शरण सिंह को 70 प्रतिशत वोट मिलेंगे।क तरफा जीत होगी।

UP 5th Phase Voting LIVE Updates:मतदान का बहिष्कार

UP 5th Phase Voting LIVE Updates:झांसी की मोठ तहसील के ग्राम बरथरी में बूथ संख्या 133 पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणों ने कहा कि अब तक गांव का विकास,नहीं हुआ, सड़कें नहीं बनी तालाब, ना रास्ता, ना शमसान, इसलिए लोकसभा चुनाव का कर दिया बहिष्कार, 8:40 तक नहीं हो पड़ा था बूथ पर एक भी वोट।

UP 5th Phase Voting LIVE Updates:DGP प्रशांत कुमार ने की अपील

UP 5th Phase Voting LIVE Updates:उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, “मैं सभी से अपील करूंगा कि वो अपना वोट दें और अधिक से अधिक वोट देकर अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव करें। पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है।”

UP 5th Phase Voting LIVE Updates:मायावती का बड़ा दावा

UP 5th Phase Voting LIVE Updates:लखनऊ में वोट डालने के बाद बीएसपी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मीडिया के साथ बातचीत में दावा किया है । उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस बार (सत्ता में) बदलाव होगा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनता चुप है और वह सब देख रही है.”…

UP 5th Phase Voting LIVE Updates:स्मृति ईरानी ने डाला वोट, सभी से मतदान की अपील

UP 5th Phase Voting LIVE Updates: केंद्रीय मंत्री का भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने गौरीगंज विधानसभा की लीला टिकरा बूथ पर स्मृति इस दौरान लाइन में खड़ी हुई। अपनी बारी आने पर उन्होंने जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। स्मृति ने कहा कि मैं गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित नेता को अपना समर्थन दिया है। सभी से अपील है कि देश के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने बूथों पर जाकर वोट डालें।

UP 5th Phase Voting LIVE Updates: कौशांबी में लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार

UP 5th Phase Voting LIVE Updates:कौशांबी में चायल तहसील क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 16 देहदानी राजेन्द्र नगर स्थित बहिरिया गांव में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया । सुबह 10 बजे तक सिर्फ दो मतदान हुआ। कुल 399 मतदाता है। गाँव के कमलेश पटेल, बनारसी लाल,ब्रह्मानंद, प्रेमा देवी, भैरो प्रसाद, निर्मला देवी, सावित्री, श्यामा देवी, सूरज कुमार अमित विश्‍वकर्मा, कैलाश समेत नगर सैकड़ों लोगों ने नाली, सड़क , पानी व बिजली को लेकर मतदान का बहिष्कार किया‌ । लोगों ने कहा हमारे गांव में सांसद विनोद सोनकर ने कोई भी काम नही करवाया । साथ नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी ने भी कोई काम नहीं करवाया है।

UP 5th Phase Voting LIVE Updates:ईवीएम खराब होने से सवा घंटा रुका रहा मतदान

UP 5th Phase Voting LIVE Updates: कैसरगंज सीट पर कौड़िया के बूथ संख्या 326 में मतदान मशीन खराब होने के चलते एक घंटा 20 मिनट बाद मतदान शुरू हो सका। वही एक कर्मचारी को कम दिखाई देने के चलते पहचान पत्र,पर्ची एवं वोटर लिस्ट मिलान करने में काफी समय लग रहा है। जिससे मतदान काफी धीमी गति से चल रहा है। जिसकी शिकायत बूथ एजेंटों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट से की।

UP 5th Phase Voting LIVE Updates:यूपी में नौ बजे तक वोटिंग प्रतिशत

  • फैजाबाद (अयोध्या) – 14%,
  • अमेठी – 13.45 %
  • बांदा – 14.57%,
  • बाराबंकी- 12.73%
  • फतेहपुर – 14.28%
  • गोंडा – 9.55%,
  • हमीरपुर – 13.61%,
  • जालौन – 12.80%,
  • झांसी – 14.26%,
  • कैसरगंज – 13.04%,
  • कौशाम्बी – 10.49%,
  • लखनऊ – 10.39%,
  • मोहनलालगंज – 13.86%,
  • रायबरेली – 13.60%

इसे भी पढ़ें –

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ upbreakingnewshindi@gmail.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments