Tuesday, November 26, 2024
HomeबिजनेसUP Gold Silver Price Today 06 APR : आज ही करें सोने...

UP Gold Silver Price Today 06 APR : आज ही करें सोने में निवेश, देखते-देखते होगा 71 हजार के पार

UP Gold Silver Price Today 06 APR : आज ही करें सोने में निवेश, देखते-देखते होगा 71 हजार के पार बता दें, सोना खरीदने से पहले सोने के मूल्य की जांच करनी चाहिए…आप शहर के कई दुकानों में पूछताछ कर सकते हैं.. आप कई ज्वेलर्स को फोन कर सकते हैं…आज के लिए कीमत अपडेट नहीं होने के मामले में अपडेटेड डे प्राइस को गोल्ड प्राइस के रूप में दिखा रहे हैं.

Uttar Pradesh gold-silver-price​: आज सोने-चांदी के दाम में (Sona Chandi ka Bhav) उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 64,290 रुपये है. बीते दिन 64,300 भाव था. यानी दाम कम हुए हैं. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत आज 70,120 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम, 70,130 रुपये थी. आज घटे हैं. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें और बढ़ेगी.

लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम भारी गिरावट

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 64,290 रुपये है. राजधानी में 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 70,120 रुपये है.

गाजियाबाद में सोने के भाव

22 कैरेट गोल्ड-प्रति 10 ग्राम-64,290 रुपये
24 कैरेट सोने के दाम-प्रति 10 ग्राम- 70,120 रुपये

नोएडा में सोने के भाव

64,290 रुपये (22 कैरट)
70,120 (24 कैरट)

आगरा में सोने के भाव

64,290 रुपये (22 कैरट)
70,120 रुपये (24 कैरट)

अयोध्या में सोने के भाव

64,290 रुपये (22 कैरट)
70,120 रुपये (24 कैरट)

लखनऊ में 1 किलो चांदी का भाव

बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में आज बदलाव हुआ है. आज एक किलो चांदी का रेट 81,600 है. वहीं, ये दाम कल 81,700 रुपये प्रति किलो था. यानी चांदी के दाम कम हुए हैं.

जानकारी के लिए बता दें, उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें.

कैसे जानें सोने की शुद्धता

ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.

जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?

24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

मिस्ड कॉल से जानें भाव

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

हॉलमार्क का रखें ध्यान

लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.

इसे भी पढ़ें –

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ upbreakingnewshindi@gmail.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments