UP Weather Update: यूपी में मौसम मचाएगा कोहराम, लखनऊ-कानपुर समेत 46 जिलों को दी चेतावनी जारी कर दी गयी है। बता दें, उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव दिख रहे हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बारिश के बाद प्रदेश में तेजी से बढ़ रही गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिलेगी. उत्तर प्रदेश में 30 मार्च को बारिश, आंधी तूफान और बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई है.
UP Weather Update : गुजरते मार्च के साथ ही मौसम में तेजी से बदलाव दिख रहा है. एक तरफ दिन भर तीखी धूप के तेवर बने हुए हैं तो दूसरी ओर, देर शाम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश-आंधी ने अपना अलग ही असर दिखाया. झांसी में दिन का तापमान 40 डिग्री पार रहा तो यहां शाम को दो मिमी से ज्यादा अधिक बारिश भी हुई. शनिवार को प्रदेश के 46 जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसमें लखनऊ और कानपुर भी शामिल हैं. बात करें आज की तो 30 मार्च को प्रदेश में अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही बादल गरजने, बिजली गिरने और आंधी की भी संभावना है.
यूपी में बारिश व आंधी तूफान का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में शनिवार को मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर देहात समेत करीब 46 जिलों में बारिश होने की संभावना है. इसके साथ इन सभी जिलों में बादल गरजने, बिजली गिरने और तेज हवा आंधी चलने की भी उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड और लखनऊ समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवा और बारिश होने की संभावना है.