Patna Lucknow Vande Bharat: पटना से गोमतीनगर आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से सुबह 6.05 बजे चलकर अयोध्या धाम होते हुए दोपहर ढाई बजे गोमतीनगर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गोमतीनगर से दोपहर 3.20 बजे चलकर रात पौने बारह बजे पटना पहुंच जाएगी। लखनऊ से पटना व देहरादून के लिए दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मंगलवार को यात्रियों को मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन ट्रेनों सहित कुल 10 ट्रेनों का लोकार्पण करेंगे। इसके अतिरिक्त गतिशक्ति टर्मिनल, गुड्स शेड, जनऔषधि केंद्र आदि का भी लोकार्पण होगा।
लखनऊ से पटना व देहरादून के लिए दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मंगलवार को यात्रियों को मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन ट्रेनों सहित कुल 10 ट्रेनों का लोकार्पण करेंगे। इसके अतिरिक्त गतिशक्ति टर्मिनल, गुड्स शेड, जनऔषधि केंद्र आदि का भी लोकार्पण होगा। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेनों व अन्य सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें पटना से गोमतीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस व लखनऊ जंक्शन से देहरादून के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस यहां के यात्रियों को मिलेगी, जबकि कुल 10 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी।
पटना से गोमतीनगर आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से सुबह 6.05 बजे चलकर अयोध्या धाम होते हुए दोपहर ढाई बजे गोमतीनगर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गोमतीनगर से दोपहर 3.20 बजे चलकर रात पौने बारह बजे पटना पहुंच जाएगी। इसी क्रम में देहरादून से लखनऊ जंक्शन से चलने वाली वंदे भारत सुबह सवा पांच बजे चलकर बरेली, मुरादाबाद, हरिद्वार होते हुए दोपहर में लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। देहरादून से दोपहर 2.25 बजे चलकर रात 10.40 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंच जाएगी। गोरखपुर से लखनऊ आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार प्रयागराज तक करने की सुविधा भी लोकार्पित की जाएगी।
जंक्शन पर जनऔषधि केंद्र की सुविधा
डीआरएम आदित्य कुमार ने बताया कि लखनऊ जंक्शन व गोरखपुर स्टेशन पर दो जनऔषधि केंद्र खोलकर यात्रियों को सुविधा दी जाएगी। नकहा जंगल व सहजनवा में गतिशक्ति टर्मिनल, फरधान में एक गुड्स शेड, गोमतीनगर में रेल कोच रेस्टोरेंट, लखनऊ जंक्शन, बादशाहनगर, ऐशबाग आदि में वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट का शुभारंभ भी किया जाएगा।