रामलला के दर्शन के लिए सोमवार की सुबह राजस्थान सरकार की कैबिनेट रामनगरी अयोध्या पहुंची। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में कैबिनेट के सदस्यों ने रामलला के दरबार में मत्था टेका। सुबह-सुबह महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के बीच राजस्थान सरकार का स्वागत किया।
एयरपोर्ट पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मन आज प्रसन्न हो गया, इस अयोध्या नगरी में आकर मन प्रसन्न हो गया है, इससे पहले जब कभी भी दर्शन किए थे तो टेंट में किए थे और अब भव्य और दिव्य मंदिर में दर्शन हो रहे हैं, अपने आप को सौभाग्यशाली मान रहा हूं कितना बड़ा काम हुआ है अब राम लला का दर्शन भव्य और दिव्य मंदिर में कर पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद और साधुवाद।
उन्होंने इस देश में ही दुनिया के सबसे बड़े इस सांस्कृतिक महत्व वाले केंद्र को इतना विशाल राम लला का मंदिर बनकर तैयार हुआ है, यही नहीं राम हमारे रोम-रोम में बसते हैं, राम हमारे आस्था के केंद्र हैं। लोकसभा चुनाव पर मुख्यमंत्री ने कहा सभी जगह राम की महिमा है, भगवान राम जो करेंगे अच्छा करेंगे।
अयोध्या एयरपोर्ट पर राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव ददलानी ने कहा कि आज अयोध्या आकर के अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, जो हम बरसों से आंदोलन करते थे हमने जो ईंटों का पूजन किया था वह साकार हुआ और प्रत्यक्ष अब दर्शन करने का अवसर मिला है।, राजस्थान सरकार सबको मैं अपनी तरफ से बहुत-बहुत बधाई देता हूं। राजस्थान अयोध्या का रिश्ता बहुत पुराना है।
सनातन और संस्कृति में इसका उल्लेख है, राजस्थान की वीर भूमि से राम जी का पुराना नाता रहा है, यह केवल मंदिर ही नहीं है विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक केंद्र बनने जा रहा है, सारा विश्व इससे आध्यात्मिक चेतना भी लेगा, इस मंदिर में सिर्फ हिंदू नहीं विश्व के सभी धर्म के लोग यहां आकर प्रेरणा लेंगे, भारत का विश्व गुरु का जो स्थान था जल्द ही पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व गुरु का दर्जा मिल जाएगा।
Read Also: UP news : योगी सरकार का बड़ा तोहफा! होली से पहले सरकारी कर्मचारियों के DA में 4% का इजाफा