यूपी के मौसम में बड़ा बदलाव (Weather of UP) : यूपी में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है। दो से तीन दिनों के बाद यूपी में बारिश भी होगी और ओले भी गिरेंगे। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी कर दिया है। मार्च लगते ही आंधी, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
कुछ दिनों तक ठीक रहने वाला मौसम एक बार फिर बिगड़ने जा रहा है। मौसम विभाग ने इसकी भविष्यवाणी कर दी है। मार्च की शुरुआत आंधी-पानी और ओले के साथ हो सकती है। मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतानी भी जारी की है। एक मार्च से तीन मार्च तक आंधी-पानी और ओलावृष्टि के आसार बने रह सकते हैं।
आंचलिक मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, एक मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके कारण मध्य भारत के ऊपर परिस्थितियों में होने वाले बदलाव से बंगाल की खाड़ी व अरब सागर से आने वाली नमीयुक्त हवाओं का समागम होने से मौसम बदल सकता है। तेज झोंकेदार पछुआ हवा, गरज-चमक के साथ बरसात का दौर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू होगा। जो दो मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिखाई देगा। इस बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं कहीं ओलावृष्टि के भी आसार हैं।
चार मार्ज से मौसम में कुछ सुधार संभव है। वहीं आसमान साफ होने के कारण आगामी दो-तीन दिनों के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2-3डिग्री और अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस का उछाल आने के आसार हैं। एक मार्च से बादलों की आवाजाही व बारिश के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट के आसार हैं।
प्रयागराज, वाराणसी व आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी
मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक, जैसा कि पूर्वानुमान था, उसके मुताबिक मंगलवार को प्रयागराज व वाराणसी मंडल के आसपास बारिश दर्ज हुई। बुधवार और बृहस्पतिवार को मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।