PM Awas Yojana: Pradhan Mantri Awas Urban Yojanaके अंतर्गत व्यक्तिगत आवास निर्माण घटक परियोजना के माध्यम से जो भी गरीब वंचित परिवार अपना घर बनाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने आवेदन भी किया हो, ऐसे सभी पात्र, अपात्र आवेदकों की सूची राज्य नगरी विकास अभिकरण सूडा निदेशक लखनऊ उत्तर प्रदेश मुख्यालय द्वारा जारी कर दी गई है. ऐसे में अगर आप भी अपात्र सूची में हैं, तो आप भी 7 फरवरी तक आपत्ति जता सकते हैं.
परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा ने बताया कि शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण घटक के स्वीकृत योजना डीपीआर का कर्टेलमेंट कर सुंडा मुख्यालय को प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है. जिसमें सूडा मुख्यालय द्वारा चयनित डीपीआर पीएमसी कन्सल्टेंट वाप्कोस लिमिटेड के द्वारा जनपद मेरठ की नगर निगम को अपात्रों की सूची उपलब्ध करायी गयी है. सूची के अनुसार मेरठ में स्वीकृत डीपीआर में लाभार्थियों की संख्या 3780 है. वहीं अपात्रों की संख्या 56 है.
7 जनवरी तक कर सकते हैं आपित्त
ऐसे में जिन आवेदन के द्वारा इस प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है, वह सभी डूंडा कार्यालय पर जाकर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं अगर उनको अपात्र घोषित किया गया है, तो ऐसे सभी आवेदकों को आपत्ति करने के लिए भी समय दिया गया है. हालांकि अंतिम तिथि के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं होगी. इसीलिए आवेदक जल्द से जल्द डूंडा कार्यालय पर जाकर अपना नाम चेक कर लें. वहीं आपत्तियों का निस्तारण नगर आयुक्त मेरठ या उनके द्वारा नामित किए हुए अधिकारी द्वारा किया जाएगा.
बतातें चले कि प्रधानमंत्री शहरी आवास निर्माण योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को पक्के आवास बनाने के लिए शासन द्वारा धनराशि उपलब्ध कराई जाती है, जिसके माध्यम से वह अपने पक्के घर का निर्माण कर सकें.