यूपी यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब वह कम पैसे में अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे. उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने एसी बसों के किराए में 10 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है.
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि ठंड में एसी बसों के किराए में 10 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया गया है. किराए की संशोधित दरें 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक लागू रहेंगी. साथ ही राज्यमंत्री ने बताया कि एसी बसों के साथ ही सभी बसों के किराए में कटौती करने पर विचार किया जा रहा है, ताकि यात्रियों की जेब पर ज्यादा असर न पड़े और सस्ते में ही वे अपनी मंजिल तक पहुंच जाएं.
उत्तर प्रदेश में एसी बसों से सफर करने वाले यात्रियों की एक बड़ी संख्या है. गर्मी हो या सर्दी तमाम लोग एसी बसों से ही सफर करना पसंद करते हैं. हालांकि एसी बसों में सफर के लिए एक मोटी रकम चुकानी पड़ती है.
परिवहन राज्यमंत्री ने बताया कि एसी बसों के किराए में जो कटौती की गई है, वह आगे भी जारी रहेगी. दूसरी सभी बसों के किराए में कटौती करने पर अभी विचार किया जा रहा है, जो कि 5 से 10 फीसदी तक हो सकती है. फिलहाल जिन बसों के किराए में कटौती की गई है उनमें एसी जनरथ, वोल्वो और स्लीपर के साथ ही लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एसी बसें शामिल हैं.