Sunday, November 24, 2024
HomeलखनऊLucknow News: लखनऊ में SCR बनाने का रास्ता साफ, योगी कैबिनेट ने...

Lucknow News: लखनऊ में SCR बनाने का रास्ता साफ, योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी

राजधानी लखनऊ समेत आसपास के 5 अन्य जिलों को मिलाकर राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) के गठन का रास्ता साफ हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की तर्ज पर बनने वाले एससीआर में हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली व बाराबंकी को भी शामिल किया जाएगा। इसके गठन के लिए उप्र. राज्य राजधानी क्षेत्र व अन्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण विधेयक-2023 का प्रारूप तैयार किया गया है। आवास विभाग द्वारा तैयार विधेयक के प्रारूप पर आम जनता से 30 नवंबर तक आपत्तियां व सुझाव मांगे गए हैं।

क्या काम करेगा प्राधिकरण ?

क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण रीजनल प्लान के साथ ही फंक्शनल प्लान, मास्टर प्लान, विकास योजना और प्रोजेक्ट प्लान बनाने के लिए अपने अधीनस्थों से समन्वय करेगा. क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण को संबंधित स्थानीय निवास प्राधिकरणों को निर्देश देने का अधिकार होगा. आवास विभाग द्वारा तैयार विधेयक के प्रारूप पर आम जनता से आपत्तियां व सुझाव मांगे गए हैं.

SCR में 6 जिले होंगे शामिल

राजधानी लखनऊ के साथ कुल 6 जिले SCR में शामिल होंगे. इनमें लखनऊ समेत हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी शामिल रहेंगे. 2011 में हुई जनगणना के अनुसार इनकी कुल आबादी 2 करोड़ 29 लाख 41 हजार 300 और इनका कुल क्षेत्रफल 27500 वर्ग किलोमीटर के करीब है.

क्षेत्रीय विकास परिषद को विशेष अधिकार

क्षेत्रीय विकास परिषद को संबंधित विकास प्राधिकरणों को निर्देश देने का अधिकार होगा। परिषद को अपने क्षेत्र के अंतर्गत विकास प्राधिकरणों के विकास क्षेत्र की घोषणा, मास्टर प्लान की स्वीकृति, संशोधन व पुनरीक्षण के संबंध में शासन के बराबर अधिकार होगा। परिषद क्षेत्रीय प्लान की विषय वस्तु सर्वे व स्टडीज व इसमें संशोधन भी करा सकेगा।

27826 वर्ग किमी क्षेत्रफल

एससीआर में मौजूदा समय में छह जिलों को रखा गया है। 2011 की जनगणना के अनुसार इसकी कुल आबादी 22941300 और क्षेत्रफल 27826 वर्ग किलोमीटर है।

Jyoti Maurya
Jyoti Maurya
Jyoti Maurya, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ upbreakingnewshindi@gmail.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments