Saturday, November 23, 2024
HomeमेरठWest UP News Live: मेरठ नगर निगम के चूना गोदाम में लगी...

West UP News Live: मेरठ नगर निगम के चूना गोदाम में लगी आग, 20 मिनट तक फायरबिग्रेड को नहीं मिला पानी

खास बातें
मेरठ डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में अब तक डेंगू के 583 मरीज मिल चुके हैं। वहीं अन्य जिलों में भी बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। मुजफ्फरनगर में मंगलवार सुबह एक युवक की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई।

ससुराल के बाहर धरने पर बैठे विवाहिता

मेरठ के कंकरखेड़ा की रोटा रोड पर वर्णिका सिटी में विवाहिता ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गई। विवाहिता को घर के बाहर बैठे 24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया। बावजूद इसके ससुराल वाले दरवाजा नहीं खोल रहे हैं।
मेरठ में नगर निगम के चूना गोदाम में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। गोदाम के पास निगम में ही खड़ी रहने वाली फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में पानी खत्म हो गया। करीब 20 मिनट तक दमकलकर्मी पानी का इंतजाम नहीं कर पाए। फायरब्रिगेड कर्मी  मूकदर्शक बनकर पब्लिक की तरह देख रहे हैं। बाद में पानी उपलब्ध होने पर फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

आज मोबाइल पर आएगा आपदा का मेसेज

दूरसंचार विभाग आज एक आपातकालीन मैसेज भेजेगा। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। यह एक ट्रायल मेसेज होगा, जो विभाग द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से आपदा के समय पर चेतावनी जारी करने से लिए तैयार किए गए सेल ब्राडकास्ट अलर्ट सिस्टम के परीक्षण के तहत भेजा जाएगा। यह किसी आपाताकाल का संकेत नहीं होगा।  दूरसंचार विभाग निदेशक प्रौद्योगिकी डीके गुप्ता ने बताया कि सेल ब्राडकास्ट अलर्ट सिस्टम एक अत्याधुनिक तकनीक है। केवल इसका परीक्षण किया जा रहा है।

सफाई के लिए 24 अक्तूबर से दीपावली तक के लिए बंद हो जाएगी गंगनहर

नहर और रजबहों की सफाई के लिए 24 अक्तूबर से गंगनहर बंद हो जाएगी। दीपावली तक नहरों की सफाई का कार्य चलेगा। इस दौरान सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाएगा। शासन ने आदेश जारी कर दिया है। जिसके बाद सिंचाई विभाग ने नहरों की सफाई के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जिले से मध्य गंगानहर और अनूपशहर शाखा नहर गुजरती है। जिले के बड़े कृषि भूभाग की सिंचाई गंगनहर पर आधारित है। महानगर में भी गंगाजल की आपूर्ति होती है। प्रतिवर्ष दीपावली से पहले सभी नहर और रजबहों की सफाई की जाती है। इस बार सरकार ने 24 अक्तूबर से हरिद्वार से नहर को बंद करने और सफाई कराने का आदेश जारी किया है। इससे पहले ही सिंचाई विभाग ने नहरों की सफाई के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इस संबंध में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता नीरज लांबा का कहना है कि नहरों की सफाई की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। यह सफाई का उचित समय है। ब्यूरो

मुजफ्फरनगर जनपद के रतनपुरी में एस्सार पेट्रोल पंप के पास चीनी के कट्टो से लदे ट्रैक्टर के नीचे दबने से रतनपुरी निवासी हेमंत(27) सोम पुत्र उदयबीर सिंह की मौत हो गई।

मृतक हेमंत मेरठ में मोबाइल कंपनी में काम करता था। देर रात करीब ग्यारह बजे हेमंत ड्यूटी समाप्त करके मेरठ से अपने घर लौट रहा था। देर रात में खतौली से घर के लिए कोई वाहन न मिलने के कारण हेमंत चीनी मिल से चीनी लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार हो गया। गांव से करीब एक किलोमीटर पहले ही एस्सार पेट्रोल पंप के पास पहुंचने पर ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

ट्रॉली पर बैठा हेमंत चीनी के कट्टों के नीचे दब गया। पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से चीनी के कट्टों को हटवाकर कट्टों के नीचे दबे हेमंत को बमुश्किल बाहर निकाला और एम्बुलेंस की सहायता से हेमंत को खतौली अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने हेमंत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

Jyoti Maurya
Jyoti Maurya
Jyoti Maurya, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ upbreakingnewshindi@gmail.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments