खास बातें
मेरठ डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में अब तक डेंगू के 583 मरीज मिल चुके हैं। वहीं अन्य जिलों में भी बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। मुजफ्फरनगर में मंगलवार सुबह एक युवक की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई।
ससुराल के बाहर धरने पर बैठे विवाहिता
आज मोबाइल पर आएगा आपदा का मेसेज
सफाई के लिए 24 अक्तूबर से दीपावली तक के लिए बंद हो जाएगी गंगनहर
नहर और रजबहों की सफाई के लिए 24 अक्तूबर से गंगनहर बंद हो जाएगी। दीपावली तक नहरों की सफाई का कार्य चलेगा। इस दौरान सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाएगा। शासन ने आदेश जारी कर दिया है। जिसके बाद सिंचाई विभाग ने नहरों की सफाई के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जिले से मध्य गंगानहर और अनूपशहर शाखा नहर गुजरती है। जिले के बड़े कृषि भूभाग की सिंचाई गंगनहर पर आधारित है। महानगर में भी गंगाजल की आपूर्ति होती है। प्रतिवर्ष दीपावली से पहले सभी नहर और रजबहों की सफाई की जाती है। इस बार सरकार ने 24 अक्तूबर से हरिद्वार से नहर को बंद करने और सफाई कराने का आदेश जारी किया है। इससे पहले ही सिंचाई विभाग ने नहरों की सफाई के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इस संबंध में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता नीरज लांबा का कहना है कि नहरों की सफाई की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। यह सफाई का उचित समय है। ब्यूरो
मृतक हेमंत मेरठ में मोबाइल कंपनी में काम करता था। देर रात करीब ग्यारह बजे हेमंत ड्यूटी समाप्त करके मेरठ से अपने घर लौट रहा था। देर रात में खतौली से घर के लिए कोई वाहन न मिलने के कारण हेमंत चीनी मिल से चीनी लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार हो गया। गांव से करीब एक किलोमीटर पहले ही एस्सार पेट्रोल पंप के पास पहुंचने पर ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
ट्रॉली पर बैठा हेमंत चीनी के कट्टों के नीचे दब गया। पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से चीनी के कट्टों को हटवाकर कट्टों के नीचे दबे हेमंत को बमुश्किल बाहर निकाला और एम्बुलेंस की सहायता से हेमंत को खतौली अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने हेमंत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।