Gyanvapi Masjid Case Updates: ज्ञानवापी सर्वे के मद्देनजर वाराणसी में केंद्रीय सुरक्षा बल, पैरामिलिट्री और एनएसजी और एटीएस समेत कमिश्नरेट पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं।एएसआई की टीम चार भागों में बंटकर सर्वे का काम कर रही है। जिसमें दो टीमें तहखाने और दो टीमें बाहरी परिसर में लगी है।
Gyanvapi News: वाराणसी में ज्ञानवापी सर्वे का आज 15वां दिन है। भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) की टीम सुबह आठ बजे परिसर पहुंची और सर्वे का काम शुरू किया। अब तक 14 दिनों में लगभग 85 घंटे का सर्वे हो चुका है।
इन 85 घंटों में टीम को कई अहम साक्ष्य मिले जिनकी रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। दीवारों और गुंबद में मिली कलाकृतियों से उनके काल और समय का पता लगाया जा रहा है।
सर्वे के मद्देनजर वाराणसी में केंद्रीय सुरक्षा बल, पैरामिलिट्री और एनएसजी और एटीएस समेत कमिश्नरेट पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं।एएसआई की टीम चार भागों में बंटकर सर्वे का काम कर रही है। जिसमें दो टीमें तहखाने और दो टीमें बाहरी परिसर में लगी है।
बता दें कि बुधवार को टीम ने फिर से ज्ञानवापी परिसर का सर्वे शुरू कर दिया था। स्वतंत्रता दिवस पर सर्वे बंद था। टीम ने पूरे दिन परिसर में फोटो व वीडियोग्राफी कराई। साथ ही अलग अलग मशीनों से निर्माणों की जांच की। इसके साथ ही विशेषज्ञ अपनी जांच से कलाकृति और निर्माण शैली आदि पर अध्ययन जारी रखा। जिला जज की अदालत ने सभी पक्ष और अधिकारियों को इस मामले में बयानबाजी व टिप्पणी नहीं करने का आदेश दिया है।