यूपी के पारंपरिक कारगीरों के लिए राज्य सरकार विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना चलाती है। इसके तहत कारगीर या दस्तकारों को एक हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाती है। साथ ही ट्रेड से संबंधित टूल किट भी दिए जाते हैं।
यूपी के पारंपरिक कारगीरों के लिए राज्य सरकार विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना चलाती है। इसके तहत कारगीर या दस्तकारों को एक हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाती है। साथ ही ट्रेड से संबंधित टूल किट भी दिए जाते हैं। इसके अलावा अगर कारगीरों को बिजनेस करने के लिए सरकार 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक भी देती है। हालांकि इस योजना की कुछ आवश्यक शर्तें हैं।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ केवल यूपी के पारंपरिक कारगीरों को मिलेगा। इसके अलावा कारगीर की उम्र 28 साल से अधिक की होनी चाहिए। इस योजना के लिए केवल बढ़ई, दर्जी, नाई, दस्ताकरी, मोची, हलवाई, कुम्हार, टोकरी बुनकर, सुनार और लोहार पात्र हैं। अगर इस योजना में लगने वाले डॉक्यूमेंट्स की बात करें तो आवेदक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल, फोटो, जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र लगेगा।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले यूपी सरकार के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की वेबसाइट पर जाएं।
- यहां विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना पर जाएं।
- अब यहां मांगी गई जानकारी भरने के बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
- अंत में सबमिट पर क्लिक करें। ऐसे में आपका फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Read Also: मिर्जापुर में ट्रेन में आग लगने से हादसा टला, इस दौरान चलती ट्रेन कूदे यात्री , देखें वीडियो