UP Weather Update: जानिए कैसा रहेगा अगले कुछ दिनों तक UP का मौसम आपको बता दें, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब हालात मानसून के अनुकूल है। बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई।
मानसून के रुख पर हर खास-ओ-आम की नजर है। हर कोई ये जानना चाहता है कि आने वाले कल में कैसा मौसम रहेगा। मौसम वैज्ञानिक भी लगातार मानसून की रफ्तार पर नजर रखे हुए हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि 13 जुलाई तक मानसून के अनुकूल परिस्थितियां काफी तेजी से सक्रिय हैं, इसके कारण बरसात अच्छी हो रही है। फिलहाल यही स्थिति बनी रहेगी।
इसे भी पढ़ें – UP Latest News: यूपी में देर रात चार आईएएस(IAS) इन अफसरों के हुए तबादले, जानिए इसके पीछे की वजह
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 40.8 मिमी बरसात बरेली में दर्ज हुई। मेरठ में 23 मिमी, लखनऊ में 23.4, गोरखपुर में 28.3, मुरादाबाद में 15.2 चुर्क में 13.8 मिमी बरसात हुई। प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बरसात रिकार्ड की गई। हालांकि वाराणसी, बांदा, झांसी, नजीबाबाद समेत कई इलाकों में बारिश रिकार्ड नहीं हुई।
लखनऊ में कहीं झमाझम तो कहीं छिटपुट बरसात
लखनऊ शहर में सोमवार को कहीं आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई तो कुछ ऐसे भी इलाके रहे जहां सिर्फ बूंदाबांदी या छिटपुट बारिश हुई। लखनऊ में 23.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई।
सोमवार सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर में कुछ वक्त तेज धूप निकली, लेकिन बादलों के आगे टिक न सकी। इस बीच दोपहर में एयरपोर्ट पर आधे घंटे तक झमाझम बरसात हुई। शाम को आशियाना में खूब पानी बरसा। जबकि हजरतगंज, राजाजीपुरम में छिटपुट या कुछ देर की बरसात हुई। उमस का असर बना रहा।
उत्तर पूर्वी राजस्थान में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण मानसून एक्सप्रेस की रफ्तार बहुत तेज है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मंगलवार को भी रफ्तार बनी रहने के आसार हैं।
इसे भी पढ़ें – देश में पहली बार हुआ बड़ा कारनामा! आंख की लाइलाज बीमारियों से भी ठीक होने लगे रोगी