Wednesday, November 27, 2024
HomeरायबरेलीUP News : UP के रायबरेली में दर्दनाक हादसा तालाब में नहा...

UP News : UP के रायबरेली में दर्दनाक हादसा तालाब में नहा रहे पांच बच्चों की डूबने से मौत

UP News : रायबरेली के एक गांव में हुए दर्दनाक हादसे में पांच बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जबकि तीन को जिंदा बचा लिया गया है।

रायबरेली जिले के दीनशाहगौरा ब्लॉक क्षेत्र के मंगतन का डेरा मजरे बांसी रिहायक गांव में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। आठ बच्चे खेलने कूदने के बाद गांव से सटे तालाब में नहाने लगे और गहरे पानी में चले गए, जिससे पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि चीख पुकार पर तीन बच्चों को ग्रामीणो ने सकुशल बाहर निकाल लिया। मरने वालों में चार बच्चियां और एक बालक था।

Meerut latest News : गौरक्षक आसिफ भारती की गोली मारकर हत्या, पूरा इलाका सन्न

इसमें दो सगी बहनें और एक भाई-बहन शामिल हैं। एक साथ पांच बच्चों की मौत से गांव में मातम छा गया और पीडि़त परिवारों में कोहराम मच गया। बारिश के कारण तालाब पानी से लबालब भरा है। हादसे की सूचना पर एसपी आलोक प्रियदर्शी के साथ ही एडीएम, एसडीएम समेत राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल की।

मंगतन का डेरा मजरे बांसी रिहायक गांव के किनारे करीब आठ साल पुराना तालाब है। इसमें बांसी रिहायक मुरैथी माइनर से पानी आता रहता है। इसमें मंगता लोग मछली भी पालते हैं। बारिश से तालाब उफना गया। गांव के बाहर सुबह बच्चे खेलकूद रहे थे। पूर्वाह्न ११ बजे गांव के आठ बच्चे तालाब में नहाने उतर गए। नहाते समय बच्चों को तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाया और एक के बाद एक ड़ूबने लगे।

बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्र हुए और तालाब में कूदकर सभी को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान रीतू (8) पुत्री जीतू, सोनम (10) पुत्री सोनू, अमित (8) पुत्र सोनू, वैशाली (12) पुत्री विक्रम, रूपाली (9) पुत्री विक्रम की तालाब में डूबकर मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों ने मोनिका (10) पुत्री दीपू, राधिका (8) पुत्री मानसिंह एवं विशेष (4) पुत्र दिनेश को सुरक्षित तालाब से बाहर निकालकर जान बचाई गई।

मृतक वैशाली, सोनम प्राथमिक स्कूल बांसी रिहायक में कक्षा दो, रुपाली, रीतू, अमित आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ाई कर रहे थे। हादसे की जानकारी पर उपजिलाधिकारी डलमऊ आशाराम वर्मा, नायब तहसीलदार शिवम सिंह राठौर, गदागंज प्रभारी शरद कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। उपजिलाधिकारी ने पीडि़त परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।

Big Announcement : यूपी सरकार का बड़ा तोहफा! UP में 16 और अस्पतालों में बनने जा रहे हैं आईसीयू(ICU) यूनिट, यहाँ UP में ICU बेड की संख्या

सीएम ने जताया शोक

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके शोक जताया है। जिन परिवारों के बच्चों की जान गई है उन्हें चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

रीतू को बचाने में चली गई अन्य चार बच्चों की जान

दरअसल सभी बच्चे तालाब में नहाने गए थे। बताते हंैं कि इस दौरान रीतू नहाते वक्त गहरे स्थान पर चली गई और वह डूबने लगी। रीतू ने बचाव-बचाव की आवाज लगाना शुरू किया। अन्य बच्चे उसे बचाने के चक्कर में गहरे स्थान पर चले गए, जहां पानी अधिक था। रीतू को बचाने के चक्कर में चार अन्य बच्चे भी डूब गए। ऐसे में रीतू समेत पांच बच्चों की जान चली गई। गनीमत रही कि समय पर ग्रामीणों ने पहुंचकर अन्य तीन बच्चों को बचा लिया।

हरसंभव की जाएगी मदद

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मंगतन का डेरा मजरे बांसी रिहायक गांव में तालाब में डूबकर पांच बच्चों की मौत हुई है, जबकि तीन अन्य को ग्रामीणों ने बचा लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। पूछताछ में पता चला कि एक बच्ची डूब रही थी और उसे बचाने के चक्कर में अन्य बच्चे भी डूब गए। बारिश के चलते तालाब में पानी ज्यादा भर गया था। पीडि़त परिवार की हर संभव मदद कराई जाएगी।

 

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ upbreakingnewshindi@gmail.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments