Amethi: आरोपी युवक पुलिस को आते देख भागते समय नहर में गिरकर हुआ मौत का शिकार, अमेठी में गैर इरादतन हत्या का आरोपी युवक पुलिस से भागते समय नहर में गिरकर मर गया। इस पर परिजनों ने हंगामा करते हुए पुलिसकर्मियों पर सवाल उठाए हैं।
गैर इरादतन हत्या के मामले में पुलिस की दबिश के दौरान भागते समय आरोपी नहर में गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं परिजनों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
इसे भी पढ़ें – Vande Bharat train: Big News! गोरखपुर पहुंची वंदे भारत ट्रेन तो भव्य तरीके से किया गया स्वागत, यहाँ देखें पूरी जानकारी
बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के महुआतारे निवासी राजेश कुमार एक गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित था। वह बुधवार को अमेठी स्थित कमरौली थाना क्षेत्र के पलिया पश्चिम में ससुराल आया था। इसकी जानकारी होने के बाद बृहस्पतिवार की सुबह सुबेहा थाने की पुलिस वहां पहुंच गई।
पुलिस ने उसके ससुराल में पूछताछ की तो पता चला कि वह शौच के लिए गया हुआ है। इस पर पुलिस ने नहर पुलिया के पास पहुंचकर उसे पकड़ने के लिए दौड़ाया। भागते समय वह कुछ दूरी पर नहर के पानी में गिर कर बेहोश हो गया उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगदीशपुर में इलाज के लिए लाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीओ हैदरगढ़ जेएन अस्थाना ने इसकी पुष्टि की है। घटना की जानकारी होते ही दो जिलों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। अस्पताल परिसर में पुलिस तैनात कर दी गई है। ससुरालीजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है। फिलहाल, अभी कोई लिखित तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।
इसे भी पढ़ें – “मैं ज्योति नहीं PCS बनूँगी, पति को नहीं है यकीन , छुड़वाई पत्नी की कोचिंग